Saraikela: सरायकेला -खरसावां:जिले के कुचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत लोपटा गांव में छापामारी करते हुए पुलिस ने विदेशी शराब की अवैध निर्माण करते हुए एक मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।

ये भी पढ़े:- Adityapur :अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, धंधेबाज भी गिरफ्तार

ज़ब्त शराब

पुलिस ने 4000 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ-साथ शराब बनाने की सामग्री तथा खाली बोतल व बोतल के ऊपर लगने वाले लोगो -रेपर बरामद किया है ।पुलिस ने इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है। गिरफ्तार किए गए सभी लोगों प्राथमिक के दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर सवैया के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन कर अवैध शराब एवं मादक पदार्थ को लेकर छापामारी किया जा रहा है.इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर कुचाई के लोपटा गांव में छापामारी की गई जहां गांव से थोड़ी दूर में जंगल किनारे एक मिट्टी के मकान को घेराबंदी करते हुए छापामारी किया गया जिसमें 4000 लीटर अवैध विदेशी शराब तथा शराब बनाने की सामग्री बरामद किया गया है। पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है सभी लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।गिरफ्तार किए गए लोगों का नाम सालुका बांकिरा, रामलाल हेंब्रम ,गणेश मुंडा, राम सोई एवं सिंकु सोय है।

बरामद सामान:-

388 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब,20 लीटर वाला जार में भरा हुआ अवैध अंग्रेजी शराब 18 जार,  40 लीटर वाला गेलन में भरा हुआ अवैध अंग्रेजी शराब 03 गेलन, एक 35 लीटर वाला गेलन में भरा हुआ अवैध अंग्रेजी शराब, 200 लीटर के ड्रम में शराब बनाने वाला स्प्रीट भरा हुआ 04 ड्रम,कांच के खाली बोतल 34 पेटी,दो बड़ा प्लास्टिक बोरा में भरा हुआ प्लास्टिक बोतल,शराब के बोतल का ढकान 02 प्लास्टिक के बड़ा बोरा में भरा हुआ, बोतल के लोगो स्टीकर जिसमें रायल स्टेग एवं किंग्स गोल्ड लिखा हुआ एक बड़ा प्लास्टिक बोरा में भरा हुआ, खाली कार्टुन 15 बंडाल, 50 लीटर का सफेद रंग के गेलन में करीब 15 लीटर शराब में मिलाने वाला रंग भरा हुआ, 500 लीटर का 02 खाली सिन्टेक्स, प्लास्टिक के 04 सफेद रंग बल्टी, 20 लीटर वाला पानी के खाली जार 25 पीस, लाल रंग का 01 हिरो होण्डा HF डील्कस मोटर साईकिल जिसमें रजि0 नं0- OR 09J – 4919 अंकित है,04 मोबाईल फोन ।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version