सरायकेला: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र समेत गम्हरिया के रिहायशी इलाके में तेंदुए के घूमने की घटना को आज पूरे 5 दिन हो गए हैं, लेकिन अब तक तेंदुए का कोई पता नहीं चल सका है. इस बीच बीते दो दिनों से लगातार तेंदुआ के घूमने की हमले की फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, इस बीच गुरुवार सुबह से पुलिस द्वारा तेंदुए को पकड़े जाने संबंधित एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर जबरदस्त तरीके से वायरल हुआ है, जिससे लोगों में भ्रम व संशय की स्थिति बनी हुई है।

इसे भी पढ़े:-

Adityapur leopard forest department’s preparation: आदित्यपुर -गम्हरिया में घूम रहे तेंदुए की गाय हुई थी भिड़ंत , 2 दिन से नजर नहीं आया ,जाने तेंदुआ की हरकत लेकर वन विभाग की क्या है तैयारी ? देखें VIDEO

 

सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर वन विभाग व पुलिस कर्मियों द्वारा तेंदुए को घायल कर पकड़ने संबंधित एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है, जिसके बाद तेंदुए के पकड़ाए जाने की बात पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई है, हालांकि यह पूरी तरह से फेक वीडियो है ,वायरल वीडियो पर सरायकेला एसपी मनीष टोप्पो ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि तेंदुआ वन विभाग के पकड़ में अब तक नहीं आया है, लोग बेवजह पुराने वीडियो को वायरल कर भ्रम फैला रहे हैं, इन्होंने बताया कि अब भी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है, बच्चों को बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने देना है, एसपी ने कहा कि तेंदुआ पकड़ने के वीडियो वायरल होने के बाद लोग सजग व गंभीर नहीं रहेंगे ,ऐसे में तेंदुए के होने पर अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।

 

फेक न्यूज़ वीडियो पोस्ट पर होगी अब करवाई

 

सरायकेला एसपी मनीष टोप्पो ने कहा है कि फेक न्यूज़ चलाने व वीडियो व्हाट्सएप फेसबुक पर फॉरवर्ड करने पर एडमिन के विरुद्ध अब कार्रवाई की जाएगी , आम लोगों से अपील की है कि वह सतर्क रहें जब तक जिला प्रशासन द्वारा आधिकारिक पुष्टि नहीं की जाती तब तक जिला प्रशासन एवं वन विभाग द्वारा जारी किए गए सभी निर्देशों का पालन करते रहें, गौरतलब है कि गम्हरिया रिहायशी क्षेत्र में तेंदुआ देखे जाने के बाद से आधा दर्जन स्कूलों को बंद कर दिया गया है।

http://Adityapur leopard forest department’s preparation: आदित्यपुर -गम्हरिया में घूम रहे तेंदुए की गाय हुई थी भिड़ंत , 2 दिन से नजर नहीं आया ,जाने तेंदुआ की हरकत लेकर वन विभाग की क्या है तैयारी ? देखें VIDEO

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version