सरायकेला – खरसावां जिले में दो चरणों में लोकसभा चुनाव होगी सिंहभुम संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत संपूर्ण सरायकेला विधानसभा एवं खूंटी संसदीय क्षेत्र अंतर्गत संपूर्ण खरसावां विधानसभा क्षेत्र में चौथे चरण मे 13 मई को मतदान निर्धारित है जबकि रांची संसदीय क्षेत्र अंतर्गत संपूर्ण इचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में छठे चरण मे 25 मई मतदान होगी।
इसे भी पढ़े:-
चुनाव को लेकर सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है जिला उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने शनिवार शाम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है आदर्श आचार संहिता के अनुपालन बरती जाए। उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि चौथे चरण में होने वाले सिंहभुम एवं खूंटी संसदीय क्षेत्र चुनाव के लिए सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में 431 एवं खरसाल विधानसभा क्षेत्र में 282 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जबकि छठे चरण में होने वाले रांची संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के मतदान के लिए जिले के ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 340 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.