सरायकेला: लघु उद्योग भारती जिला सरायकेला खरसावां इकाई के नये अध्यक्ष ज्ञानचंद्र जयसवाल को बनाया गया हैं.रामगढ में लघु उद्योग भारती के प्रांतीय अधिवेशन में इसकी विधिवत् घोषणा की गयी हैं.

ये भी पढ़े: Adityapur: लघु उद्योग भारती स्थापना दिवस पर एसिया भवन में रक्तदान शिविर आयोजित

रविवार को पूर्वोत्तर भारत के प्रभारी सह पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश मित्तल तथा झारखंड प्रभारी इंदर अग्रवाल की उपस्थिति में आयोजित इस अधिवेशन में झारखंड प्रदेश कमिटी के साथ विभिन्न जिलों के जिला इकाई की घोषणा की गयी. सरायकेला-खरसावां जिला में अध्यक्ष के अलावे चार उपाध्यक्ष जिसमें पिंकेश महेश्वरी, विनोद शर्मा, उदय सिंह, अनुराग जयसवाल शामिल है. इसके अलावे सपन मजूमदार को महामंत्री मनोनित किया गया। कोषाध्यक्ष सीए बीएन हाजरा को बनाया गया है। जबकि मनोज सहाय, सैकत घोष, कुमार रविन्द्र सरावगी, बलवंत सिंह बंसल को सचिव मनोनित किया गया है।

ज्ञान जायसवाल को सम्मानित करते राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश मित्तल
उद्यमियों की समस्याओं का समाधान का करेंगे प्रयास: ज्ञान
लघु उद्योग भारती के नव मनोनित जिला अध्यक्ष ज्ञान चंद्र जयसवाल ने उन्हे जिला का दायित्व मिलने पर पूर्वोत्तर भारत के प्रभारी सह पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी मित्तल तथा प्रांतीय प्रभारी इंदर अग्रवाल का आभार व्यक्त किया है। उन्होने कहा कि आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र एक बड़ा औद्योगिक इलाका है, उद्यमियों की समस्याओं का समाधान कराने और उद्यमी हित में काम करने का प्रयास करेंगे। लघु उद्योग भारती के उद्देशों को पुरा करने का कोशिश रहेगा.

11 सदस्यीय कार्यकारिणी का भी विस्तार

ज़िला में 11 सदस्यों की कार्यकारिणी होगी, जिसमें राकेश प्रसाद, जुगल चिरानिया, रवि सरावगी, नीरज तोदी, बिमल कुमार साहू, निलेश सेठ, धनंजय मिश्रा, अरविंद पंडित, नरेन्द्र प्रताप सिंह, मनोज सिंह आदि शामिल है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे आदित्यपुर के उद्यमी हंसराज जैन को प्रांतीय संरक्षक मंडली में जगह मिली है। संरक्षक में पूर्वराज्यसभा सांसद महेश पोद्दार अमोद सिंह, योगेन्द्र तुलस्यान शामिल है। प्रदेश ईकाई में आदित्यपुर के उद्यमी सह एसिया के पूर्व महासचिव दशरथ उपाध्याय तथा चतुर्भूज केडिया को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनित किया गया है।  इसके अलावे आदित्यपुर के उद्यमी संजय शर्मा, प्रदीप जैन प्रांतीय संयुक्त महामंत्री बने है। इसके अलावे सरोज कांत झा प्रांतीय कोषाध्यक्ष, अखिलेश्वर नारायण राय सचिव बने है। इसके अलावे राहुल खुराना, विकास चंद्रा को आदित्यपुर से प्रांतीय कार्यकारिणी में जगह मिली है.

Saraikela Blood donation: रामकृष्ण फोर्जिंग प्लांट 5 रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर कर्मचारी, मजदूरों ने लिया भाग

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version