1

Saraikela:सरायकेला जिला खनन कार्यालय से जुड़े एक गंभीर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति द्वारा स्वयं को जिला खनन अधिकारी बताकर लाइसेंस आवेदनकर्ताओं से संपर्क कर रिश्वत की मांग की जा रही थी।

ये भी पढ़े:- Saraikela Zila Parishad Vice President against illegal sand mining: जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने अवैध बालू खनन के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा  बालू माफियाओ की मिली भगत फंसाने की हो रही साजिश

इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी के निर्देश पर खान निरीक्षक समीर कुमार ओझा ने सरायकेला थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि मोबाइल नंबर 9274075083 से कॉल करने वाला व्यक्ति खुद को “आनंद कुमार” बताकर खनन विभाग से जुड़ा होने का दावा करता था।

प्राथमिक जांच में यह तथ्य भी सामने आया है कि आरोपी ने अपने नंबर को ट्रूकॉलर पर “डीएमओ माइंस” के नाम से दर्ज कर रखा था। इसी बहाने वह लोगों को विभागीय अधिकारी बताकर गुमराह करता था।पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विधिक कार्रवाई की जा रही है।

जिला खनन पदाधिकारी ने आमजनों से अपील की है कि विभागीय कार्य से जुड़े किसी भी संदिग्ध कॉल या गतिविधि की जानकारी तुरंत जिला खनन कार्यालय अथवा पुलिस प्रशासन को दें।

http://Saraikela police achievement: सरायकेला जिला पुलिस की उपलब्धि, दो महीने में 134 अपराधी भेजे गए जेल, कई मामलों में मिली सफलता

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version