Saraikela(सरायकेला): जिले के सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर घाघी गांव में बुधवार शाम मोहर्रम जुलूस में दो पक्ष आपस में भीड़ गए। जहां दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटित हुई। मामले को लेकर सरायकेला जिला पुलिस प्रशासन द्वारा तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पुलिस बल व दंडाधिकारी की तैनाती कर दी गई है।

ये भी पढ़े: सरहुल एवं रामनवमी-2023 त्योहार के मद्देनजर जिले में हुई बैठक, जुलूस के दौरान डीजे एवं विवादास्पद भड़काऊ गाने के बजाने पर पूर्णता रहेगी रोक

प्राप्त जानकारी के अनुसार सरायकेला थाना अंतर्गत नारायणपुर घागी में मोहर्रम जुलूस प्रशासन द्वारा पूर्व में तय किए गए रूट से अलग स्थान पर चली गई जहां एक पक्ष के धार्मिक स्थल के पास तेज डीजे बजाने और जुलूस द्वारा नारेबाजी किए जाने से लोग आक्रोशित हो गए। जिसका दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध करते हुए पिटाई कर दी। घटना से आक्रोशित एक अन्य पक्ष के लोग भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और जुलूस में शामिल लोगों के साथ मारपीट की घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण होने पर सरायकेला पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे सरायकेला एसडीपीओ संतोष मिश्रा द्वारा तनावपूर्ण स्थिति को शांत कराया गया है। इन्होंने बताया कि फिलहाल स्थिति सामान्य है। इधर घटना को लेकर दोनों पक्ष के लोगों में आक्रोश है. जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था स्थापित करते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल समेत दंडाधिकारी की तैनाती कर दी गई है.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version