आदित्यपुर: गाय के गोबर से नेचुरल पेंट बनाने वाली झारखंड का पहला प्राकृतिक पेंट सुरदीब बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में लगे स्वदेशी मेले में धूम मचा रही है. इसका स्टॉल नंबर 607 है, जहां ग्राहकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. 

इसे भी पढ़े:-

स्वदेशी मेला घूमने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं सांसद गीता कोड़ा, कहा- स्वदेशी को अपनाना है भारत को अखंड बनाना है

 

 

इस प्रोडक्ट को खादी ग्रामोद्योग इंडिया ने लांच किया है. इस तकनीकी ब्रांड को आदित्यपुर की महिला उद्यमी ज्योति बाला ने तैयार किया है, जिन्हें इसका पहला प्लांट लगाने का श्रेय जाता है. इसका प्लांट सरायकेला स्थित हाथीमाड़ा गांव में लगाया गया है, जो पूर्ण रूपेण से जनजातीय गांव है. इस बारे में प्रमोटर ज्योति बाला ने बताया कि प्रधानमंत्री की पीएमईजीपी योजना के तहत इसका निर्माण किया गया है. सुरदीब, जो कि प्राकृतिक प्रोडक्ट्स है. इसकी विशेषता है कि इसके अष्ट लाभ है, जिसमें यह एंटी फंगल, एंटी बैक्टीरियल, इको फ्रेंडली, नॉन टॉक्सिक और दुर्गंधमुक्त है. इसका स्टाल स्वदेशी मेले में लगा है, जहां इसकी अच्छी डिमांड हो रही है और लोग इसको पसंद कर रहे हैं. ज्योति बाला ने बताया उन्हें इस प्रोडक्ट के बारे में खादी ग्रामोद्योग आयोग के पूर्वी क्षेत्र के बोर्ड मेंबर मनोज कुमार सिंह से प्रेरित होकर इसे अपनाई हैं. इस मौके पर मौजूद मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यह पेंट पर्यावरण के अनुकूल है. गौ संरक्षण होगा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पेंट के क्षेत्र में यह महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. गांव-गांव में इस प्रोडक्ट्स का यूनिट लगेगा तो, लोगों को रोजगार मिलेगा. इस मौके पर वरिष्ठ उद्यमी मनोज कुमार, कोऑर्डिनेटर अमिता सिंह भी मौजूद रही।

http://स्वदेशी मेला घूमने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं सांसद गीता कोड़ा, कहा- स्वदेशी को अपनाना है भारत को अखंड बनाना है

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version