1

डायन प्रताड़ना पीड़िता को नहीं मिला इंसाफ, पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल, ओपी प्रभारी ने दी सफाई

सरायकेला-खरसावां: जिले के सीनी ओपी प्रभारी राजेंद्र कुमार की कार्यशैली एक बार फिर सवालों के घेरे में है। केंदुआ पंचायत के हातिया गांव की रहने वाली महिला सुजाता   मंडल ( परिवर्तित नाम) को न्याय दिलाने के बजाय पुलिस की लापरवाही ने उन्हें और अधिक दहशत में डाल दिया है।

ये भी पढ़े:- Saraikela Witchcraft Victim : डायन बिसाही के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान फिसड्डी, आधा दर्जन से अधिक प्रताड़ित महिलाओं ने पद्मश्री छूटनी महतो के पास लगाई न्याय की गुहार

मामला डायन प्रताड़ना से जुड़ा है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि रविवार, 31 अगस्त की सुबह उनके ममेरे देवर पूरण मंडल, तरुण मंडल, राजू मंडल और बैद्यनाथ महतो सहित 8-10 लोग उनके घर पर पहुंचे। इन लोगों ने उनके घर के सहजन के लगभग 10 पेड़ काट दिए और दो अन्य पेड़ काटने की कोशिश की। जब महिला ने विरोध किया तो उसे डायन कहकर गाली-गलौज की गई और मारपीट की गई।

कल्पना मंडल ने बताया कि आरोपियों ने उनकी साड़ी खींची, हाथ की चूड़ियां तोड़ीं और यहां तक धमकी दी कि ओझा को चूड़ियां दिखाकर पूरे परिवार को खून की उल्टी करवाकर मार देंगे। महिला के दोनों बेटे जब बचाने आए तो उन्हें भी बेरहमी से पीटा गया। बाद में पति के आने पर आरोपी वहां से भाग निकले।

घटना के बाद पीड़िता थाने पहुंची तो उम्मीद थी कि पुलिस न्याय दिलाएगी। लेकिन सीनी ओपी प्रभारी राजेंद्र कुमार ने आवेदन से डायन प्रताड़ना का जिक्र हटाने के लिए कहा और भरोसा दिया कि दोषियों पर कार्रवाई होगी। यहां तक कि एएसआई हरेकृष्णा महतो ने भी पीड़िता के घर पहुंचकर आश्वस्त किया कि जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मगर कुछ दिनों बाद जब पीड़िता ने मामले की जानकारी ली तो पाया कि पुलिस ने पूरे प्रकरण को सिर्फ धारा 107 के तहत दर्ज कर एसडीएम कार्यालय भेज दिया है।

पद्मश्री से छुटनी महतो ने लिया संज्ञान

इस मामले पर पद्मश्री से सम्मानित छुटनी महतो ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि यह सीधा-सीधा डायन प्रताड़ना का गंभीर मामला है, लेकिन पुलिस ने इसे मामूली झगड़ा बनाकर कमजोर कर दिया।गांव की महिलाओं और पीड़िता के परिवार का कहना है कि पुलिस की इस भूमिका ने उन्हें असुरक्षित कर दिया है। पीड़िता का परिवार लगातार दहशत में जी रहा है और उन्हें डर है कि आरोपी फिर से हमला कर सकते हैं। मामले को लेकर सिनी प्रभारी राजेंद्र कुमार से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों में पुराना विवाद चल रहा है, जिसे डायन बिसाही का रूप देंने की कोशिश की गई है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। वही पीड़ित परिवार द्वारा प्रशासन से मांग की जा रही है कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच हो और दोषी पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जाए, ताकि उन्हे न्याय मिल सके।

http://Saraikela Woman murder case: डायन बिसाही मामले में महिला की हत्या में 6 आरोपी गिरफ्तार, 2 लाख में कांट्रैक्ट किलर से कराई गई थी हत्या

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version