Saraikela: सरायकेला-खरसावां जिला के जिला परिवहन पदाधिकारी के रुप में गिरिजा शंकर महतो ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया है।
इस दौरान निवर्तमान जिला परिवहन पदाधिकारी शंकराचार्य सामद ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया और उन्हें पदभार सौंपा। गिरिजा शंकर महतो ने बताया कि जिले में सड़क हादसा पर लगाम लगाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। जिले में अक्सर सड़क हादसे है रहे हैं जिसमें लोगों की जान जा रही है। इन सड़क हादसों को किस तरह से कम करना इसको लेकर विभाग के साथ बैठक कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।