Ichagarh (ईचागढ़): शनिवार को ईचागढ़ थाना क्षेत्र के जारगोडीह में स्थित जेएसएमडीसी के सरकारी बालू घाट एवं भंडारण स्थल का चांडिल अनुमंडल के एसडीओ रंजीत लोहरा व एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इस दौरान ईचागढ़ के सीओ भोलाशंकर महतो, ईचागढ़ थाना प्रभारी गौरव कुमार मिश्रा भी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें :- Seraikela sand seized: अवैध बालू परिचालन करते दो हाईवा, डंपर समेत ट्रैक्टर गम्हरिया पुलिस ने किया ज़ब्त मामला दर्ज

बालू घाट और भंडारण स्थल का निरीक्षण करते अधिकारी

निरीक्षण से पूर्व एसडीओ ओर एसडीपीओ ने टिकर गांव के पास में बालू ले जा रहे हाईवा को रोककर चालान ओर ओवरलोडिंग, तिरपाल आदि का गहनता से जांच किया। इसके बाद वाहनों को जाने दिया। इधर, निरीक्षण के दौरान दोनों ने जारगोडीह में स्थित जेएसएमडीसी के ऑफिस का भी निरीक्षण किया और वहां मौजूद लोगों से बालू भंडारण, चालान आदि से संबंधित जानकारियां भी प्राप्त किया।

इस दौरान एसडीओ रंजीत लोहरा ने कहा कि वर्तमान में जेएसएमडीसी के चालान से ही बालू का उठाव हो रहा है। किसी भी तरह का अवैध बालू का उठाव या बिक्री नही किया जा रहा है। यदि इस तरह का मामला आता है तो उसपर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि अनुमंडल पुलिस प्रशासन के द्वारा समय-समय पर औचक निरीक्षण भी किया जाता है और ये आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अबैध बालू परिवाहन के रोकथाम को लेकर चौका थाना क्षेत्र के चावलीवासा में चेक नाका भी लगाया गया है। जहां पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के द्वारा गहनता से बालू का चालान ओवर लोडिंग आदि का जांच किया जाता है।

इसे भी पढ़ें :-

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version