Adityapur: झारखंड समेत सरायकेला-खरसावां जिले को झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सह बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्य आदित्यपुर निवासी राजीव कुमार वर्मा ने गौरवान्वित किया है.पूर्व राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी राजीव कुमार वर्मा पेरिस ओलंपिक 2024 में बॉक्सिंग खेल के लिए बतौर पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं।

ये भी पढ़े: 15वें झारखंड स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप संपन्न, झारखंड भर के 132 मुक्केबाजों ने भाग लिया

पेरिस ओलंपिक 2024 बॉक्सिंग भारतीय टीम
राजीव कुमार वर्मा, पर्यवेक्षक बॉक्सिंग ,पेरिस ओलंपिक 2024
भारत से पेरिस ओलंपिक 2024 में बॉक्सिंग पर्यवेक्षक में कुल पांच सदस्यों का चयन हुआ है जिनमें झारखंड से एकमात्र राजीव कुमार वर्मा के अलावा कोलकाता से सपन बनर्जी ,हिमाचल प्रदेश से राजेश भंडारी ,समेत दो अन्य महिला सदस्य भी शामिल हैं। 26 जुलाई को पेरिस के सीन नदी पर आयोजित ओपनिंग सेरेमनी में राजीव वर्मा शिरकत करेंगे। झारखंड से एकमात्र बॉक्सिंग पर्यवेक्षक नियुक्त होने पर श्री वर्मा ने झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन समेत बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया को भी गौरवान्वित किया है। इनके इस उपलब्धि पर बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, सचिन हेमन्तो कलिता ने बधाई दी है। वही झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष टाटा स्टील के वीपी उत्तम सिंह ,सचिव आनंद बिहारी दुबे, झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के सदस्यों ने राजीव वर्मा के उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है. राजीव वर्मा ने बताया कि यह 26 जुलाई से 5 अगस्त तक पेरिस ओलंपिक में शिरकत करेंगे.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version