Saraikela :- दुर्गा पूजा को लेकर गुरुवार को सरायकेला जिले के सभी प्रमुख थानों में थाना स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जिनमें मुख्य रुप से सरायकेला, गम्हरिया, आदित्यपुर और आरआईटी थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई.

बैठक में दुर्गा पूजा त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर बैठक में मौजूद पूजा समितियों के लाइसेंसियो द्वारा अपने अपने पूजा पंडाल के आसपास मौजूद समस्या से जिला प्रशासन को अवगत कराया गया. जिसमें मुख्य रुप से साफ – सफाई, बिजली, पानी जैसे प्रमुख मुद्दे शामिल रहे. इधर आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में भी शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा संपन्न कराने को लेकर गुरुवार को आर आई टी और आदित्यपुर थाना में थाना शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें क्षेत्र में लाइसेंसी पूजा समिति के सदस्य और गणमान्य लोग शामिल हुए.

आदित्यपुर निगम क्षेत्र में जर्जर सड़क बनी मुख्य समस्या

आर आई टी और आदित्यपुर थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक में तकरीबन सभी पूजा समिति और थाना शांति समिति के सदस्यों द्वारा एक सुर में विभिन्न योजनाओं के नाम पर कहा कि संपूर्ण निगम क्षेत्र के प्रमुख सड़कों में खोदे गए हैं. गड्ढों के चलते जर्जर हुए सड़क को दुरुस्त करने की मांग की गई. इसके अलावा पूजा पंडालों के आसपास बाइकर्स गैंग, असामाजिक तत्वों के जमावड़ा और उपद्रवी तत्वों से निपटने संबंधित कड़े मांग पूजा समितियों द्वारा प्रशासन से किया गया. जिस पर प्रशासन द्वारा सख़्ती से इन सबों से निपटने की बात कही गई.

गौरतलब है कि दुर्गा पूजा में आदित्यपुर क्षेत्र में सर्वाधिक भीड़ उमड़ती है. जिसे लेकर प्रशासन को पूजा के दौरान विशेष चौकसी बरतनी पड़ती है. इधर आदित्यपुर थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक में आदित्यपुर जयराम यूथ स्पोर्टिंग दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा पूजा पंडाल के आसपास बेहतर विधि व्यवस्था स्थापित करने के उद्देश्य से महासचिव सत्यप्रकाश ने प्रशासन को एक मांग पत्र भी सौंपा. शांति समिति की बैठक में नगर निगम के मेयर विनोद श्रीवास्तव, गम्हरिया सीओ मनोज कुमार, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार, आर आई टी में थाना प्रभारी तंजील खान विद्युत विभाग के कनीय अभियंता संजय महतो, नगर निगम के कनीय अभियंता रितेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version