सरायकेला: मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत 20 से 22 फरवरी तक जिले के विभिन्न पंचायत में शिविर लगाकर नए लाभों का आवेदन लिए जाएंगे। 

इसे भी पढ़े:-

Chaibasa : सर्वजन पेंशन योजना का लाभ देने अमला टोला में लगा विशेष कैंप, MLA ने कहा – लोगों को सर्वजन पेंशन का लाभ दिलाने में मददगार बनें युवा

 

विभाग द्वारा पहले 60 वर्ष के ऊपर के लोगों को इस योजना में लाभुकों दिया जाता था , परंतु अब इसकी उम्र सीमा घटकर 50 कर दिया गया है। शिविर में अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जागरूकता अभियान प्रारंभ किया गया है। उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला द्वारा रविवार को जिला समहरणालय में झंडा दिखाकर जागरूकता वाहन को रवाना किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार के महिला ,बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा 20 से 22 फरवरी तक जिले के सभी पंचायत में शिविर लगाकर लाभुकों से आवेदन प्राप्त किया जाएगा ।उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में प्रचार प्रसार प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना, स्वामी विवेकानंद निशक्त स्वालंबन प्रोत्साहन योजना एवं एचआईवी- एड्स पीड़ित व्यक्तियों के सहायता के लिए पेंशन योजना चलाई जा रही है।

http://Chaibasa : सर्वजन पेंशन योजना का लाभ देने अमला टोला में लगा विशेष कैंप, MLA ने कहा लोगों को सर्वजन पेंशन का लाभ दिलाने में मददगार बनें युवा

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version