Saraikela: सरायकेला पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार बेवजह सार्वजनिक स्थलों पर अड्डाबाजी करने वालों के विरुद्ध अभियान का नेतृत्व करने स्वयं आदित्यपुर पहुंचे जिससे अड्डा मारने वाले लोगों में हड़कंप मच गया. इससे पूर्व एस पी के निर्देश पर शुक्रवार शाम सरायकेला- खरसावां जिले के सभी थाना क्षेत्र में अड्डेबाजी के विरुद्ध विशेष अभियान पुलिस द्वारा चलाया गया. इस दौरान अड्डाबाजी करने वाले लोगों को पुलिस द्वारा कड़ी फटकार लगाते हुए बेवजह घूमने के विरुद्ध चेतावनी दी गई.

ये भी पढ़े: Saraikela SP Crime Control Plan : क्राइम कंट्रोल चेकिंग अभियान में लोग करें सहयोग, एस ड्राइव अभियान चलाकर अपराधियों पर नकेल कसने की है तैयारी : एसपी सरायकेला

पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि शुक्रवार शाम में अपने-अपने थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर विशेष अभियान चलाएं, जिसमें सार्वजनिक स्थानों पर अड्डा मारने वाले लोगों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई किया गया. इस दौरान प्रमुख रूप से चौक-चौराहो सरकारी शराब दुकानों, बाजार समेत भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बिना कारण घूमने वालों से भी पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ की गई और उन्हें चेतावनी दी गई. गौरतलब है कि अपराध नियंत्रण को लेकर जिला पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें पुलिस को सफलताएं प्राप्त हो रही हैं।

दुर्गा पूजा को लेकर विशेष सतर्कता

जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दुर्गा पूजा त्यौहार को देखते हुए सभी थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाने के साथ पूर्व के अपराधिक कांडों में शामिल रहे लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध दंडात्मक और निरोधात्मक कार्रवाई का आदेश दिया गया है. इसके अलावा पुलिस 107 के तहत शांति भंग करने वाले लोगों को भी अब चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करेगी.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version