सरायकेला जिले में नववर्ष के आगमन को लेकर जिला पुलिस प्रशासन द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के साथ-साथ पिकनिक स्पॉट पर लोगों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है। 

इसे भी पढ़े:-

RIT थाना का निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश, पिकनिक स्पॉट पर गश्ती तेज करने का दिया निर्देश

 

जिले के प्रमुख पिकनिक स्पॉट चांडिल डेम, आदित्यपुर सीतारामपुर डेम, राजनगर के कसीदा डेम, सरायकेला जिला मुख्यालय में मिरगीचिंगडा स्थल के अलावे अन्य पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा बढ़ा दिया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने इस संबंध में सभी थाना प्रभारी को अलर्ट करते हुए कहा है कि पिकनिक स्पॉट में लोगों की सुरक्षा उपलब्ध कराया जाए।महिला पुलिस की भी व्यवस्था पिकनिक स्थलों पर की जाए ताकि महिलाओं को भी किसी तरह की परेशानी ना हो।पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार ने कहा कि नववर्ष के दौरान सड़कों पर रस्ट ड्राइविंग, बाइक पर स्टंट करने वाले तथा शराब के नशे में बाइक चलाने वालों पर भी कार्रवाई तेज कर दी गई है ।

 

उन्होंने कहा कि सभी थाना क्षेत्र में रात के समय वाहन जांच चलाई जा रही है। जांच के दौरान शराब के नशे में वाहन चलाने वालों पर शक्ति से कार्रवाई करने की निर्देश भी दी गई है। उन्होंने कहा कि नशे की हालत में वाहन चलाते हुए पकड़ा जाने पर उनका लाइसेंस भी जप्त किया जा रहा है। इसके अलावे जुर्माना वसूली की कार्रवाई प्रारंभ की गई है।

http://RIT थाना का निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश, पिकनिक स्पॉट पर गश्ती तेज करने का दिया निर्देश

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version