Saraikela: सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत सिनी रेलवे स्टेशन के पास नाबालिग छात्र द्वारा चोरी के मोबाइल खरीदने और पुलिस के डर से आत्महत्या किए जाने के मामले को लेकर परिजन समेत स्थानीय लोगों के आक्रोश और मांग को देखते हुए सरायकेला पुलिस अधीक्षक ने सरायकेला थाना में पद स्थापित सहायक पुलिसकर्मी समेत थाना प्रभारी नीतीश कुमार को तत्काल प्रभाव से हटा  दिया है.
ये भी पढ़ें:  Saraikela student suicide: चोरी का मोबाइल खरीदने पर पुलिस के डर से 15 वर्षीय छात्र ने ट्रेन के आगे कुद कर दे दी जान
मामले के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार के पास रहने वाले 16 वर्षीय नौवीं कक्षा के छात्र सागर राणा ने बीते दिनों एक सेकंड हैंड मोबाइल फोन खरीदा था ,जो चोरी का था. इस बीच सिम कार्ड लगाकर फोन उपयोग करने के बाद जमशेदपुर के साकची थाना पुलिस ने सरायकेला पुलिस से संपर्क साधा अनुसंधान में पता चला कि छात्र चोरी का मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रहा है. इधर पुलिस द्वारा मामले के संबंध में जांच शुरू की गई, इस बीच पुलिसकर्मियों द्वारा नाबालिग छात्र के घर जाकर उसकी खोजबीन शुरू की गई, मामले की जानकारी नाबालिग छात्रा को लगी जिसके बाद बीती रात उसने ट्रेन के आगे खुद कर आत्महत्या कर लिया. इधर घटना के बाद आक्रोशित सरायकेला बाजार आसपास रहने वाले लोगों ने बड़ी संख्या में थाना पहुंचकर विरोध करते हुए थाने का घेराव के साथ नाबालिग को डराने -धमकाने वाले सहायक पुलिसकर्मी के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की गई थी. स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि पुलिस जांच के नाम पर डराने -धमकाने और दबाव दिए जाने के चलते ही छात्र ने अपनी जान दे दी है.
मृत छात्र की फाइल तस्वीर
सहायक पुलिस कर्मी और थानेदार को हटाए जाने के बाद उग्र लोग माने
गुरुवार सुबह नाबालिग के आत्महत्या किए जाने के बाद स्थानीय ग्रामीण और आक्रोशित परिजनों ने बड़ी संख्या में सरायकेला थाना पहुंचकर घंटे थाना जाम करते हुए घेराव और विरोध प्रदर्शन किया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए सरायकेला पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने तत्काल थाना प्रभारी नीतीश कुमार और सहायक पुलिसकर्मी को प्रभाव से हटा दिया है, वहीं सहायक पुलिस कर्मी के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी तेज की गई है. एसडीपीओ ने बताया कि जल्द सहायक पुलिसकर्मी की गिरफ्तारी की जाएगी.
ये भी पढ़े: सरायकेला बालमित्र थाना में 3 दिन तक पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में रखा, बेल्ट से फांसी लगाकर दी जान, थाना प्रभारी निलंबित
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version