Saraikela: सरायकेला जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार दुगनी स्थित पुलिस लाइन में आयोजित होने वाले करम महोत्सव में शामिल हुए. जहां पुलिस अधीक्षक के पहुंचने पर जिला पुलिस मेंस एसोसिएशन द्वारा इनका भव्य और जोरदार स्वागत किया गया.

ये भी पढ़ें: Saraikela SP Crime Control Plan : क्राइम कंट्रोल चेकिंग अभियान में लोग करें सहयोग, एस ड्राइव अभियान चलाकर अपराधियों पर नकेल कसने की है तैयारी : एसपी सरायकेला

पुलिस लाइन में आयोजित करम महोत्सव में मांदर बजाते एसपी

करम महोत्सव में शामिल होते हुए पुलिस अधीक्षक ने मेंस एसोसिएशन समेत स्थानीय ग्रामीण को भी करम महोत्सव की शुभकामना दी, इस दौरान एसपी ने पारंपरिक तरीके से मांदर बजाते हुए मेंस एसोसिएशन और पुलिसकर्मियों के साथ मांदर की थाप पर थिरकते करम महोत्सव में शामिल हुए. पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय ग्रामीण एवं आयोजक पुलिसकर्मियों के प्रति आभार जताते हुए कहा की इस प्रकार के आयोजन से न सिर्फ हमारे परंपराओं को बल मिलता है, बल्कि आपसी मेलजोल और भाईचारा भी बढ़ता है. गौरतलब है कि सरायकेला स्थित पुलिस लाइन में प्रतिवर्ष करम महोत्सव का आयोजन धूमधाम के साथ किया जाता है. जिसमें पुलिस अधीक्षक प्रतिवर्ष मुख्य अतिथि के रूप में शरीक होते हैं.

ये भी पढ़े: Karma Puja 2022: उरांव समुदाय का महान पर्व करमा जागरण के साथ शुरू, करम डाली लाकर करेंगे पूजा

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version