Saraikela:सरायकेला जिला पुलिस को बैंक कलेक्शन एजेंटों से हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त हुई है.सरायकेला जिले के राजनगर पुलिस ने हथियार का भय दिखाकर कलेक्शन एजेंट से  एक लाख 57 हजार रुपए लूटपाट घटना का खुलासा करते हुए मामले में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
सरायकेला जिले के गम्हरिया थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में गिरोह का खुलासा करते हुए सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि विगत विगत 26 अप्रैल को राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपीनाथपुर कैनाल के पास इंडसइंड बैंक कलेक्शन एजेंट से दो अपराध कर्मियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर 1लाख 57 हज़ार लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था.इसके बाद सरायकेला एसपी और एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित की गई छापामारी दल ने तकनीकी रूप से अनुसंधान प्रारंभ करते हुए लुट कांड घटना में शामिल हिस्ट्रीशीटर अपराधी और लूटपाट गैंग के सरगना मोहम्मद हुसैन को धर दबोचा.छापामारी अभियान के दौरान एक अन्य अपराधी भागने में सफल रहा, पुलिस ने गिरोह में शामिल एक अन्य अपराधी लखन महतो को भी गिरफ्तार किया है.जिसका अपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस द्वारा बताया गया कि इस गिरोह में द्वारा पहले बैंक कलेक्शन एजेंट की रेकी की जाती थी बाद में अन्य सदस्यों द्वारा जबरन हथियार के बल पर लूटपाट घटना को अंजाम दिया जाता था.
प्रेस वार्ता कर जानकारी देते एसडीपीओ हरविंदर सिंह
जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में दिया था लूट घटना को अंजाम
सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गिरोह के सरगना मोहम्मद हुसैन और शामिल अपराधियों द्वारा सरायकेला जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में पांच लूट कांड की घटना को अंजाम दिया गया है. जिसमें गम्हरिया थाना क्षेत्र से 70,000 रुपये, सीनी ओपी क्षेत्र से 68000 रुपये, राजनगर पहाड़पुर मोड़ से 68325 रुपये, राजनगर थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर से 1.57 लाख, सरायकेला के हल्द्वानी से 70 हज़ार रुपए लूट की घटना की गई थी. पुलिस अनुसंधान में पता चला है कि शातिर कुख्यात अपराधी मोहम्मद हुसैन झारखंड के अलावा पड़ोसी राज्य बंगाल में भी लूट डकैती की घटना में शामिल रहा है और कई गिरोह इसके संपर्क में हैं. गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा दो जिंदा गोली, 5 पासबुक ,तीन वोटर आईडी कार्ड, 10 आधार कार्ड समेत बैंक के दस्तावेज बरामद किए गए हैं. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है.
लूटे गए इलेक्ट्रॉनिक सामानों को जलाकर पैसे थे बांटते
इस गिरोह द्वारा बैंक कलेक्शन एजेंटों से लूटपाट के बाद इलेक्ट्रॉनिक सामान टैब, सिम, मोबाइल फोन आदि को जला दिया जाता था और नगद रुपए आपस में बांट दिए जाते थे. पुलिस द्वारा गठित किए गए इस छापामारी दल में प्रमुख रूप से सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह के साथ गम्हरिया थाना प्रभारी सुषमा कुमारी, राजनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार, सिनी ओपी प्रभारी आलोक रंजन चौधरी के अलावा सशस्त्र बल शामिल थे।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version