Saraikela : जिले के आरआईटी पुलिस को मोबाइल दुकान में चोरी और राहगीर से मोबाइल छीनतई मामले के दो अलग -अलग अपराधिक घटनाओं में सफलता प्राप्त हुई है. पुलिस ने दोनों मामलों में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से पुलिस ने चुराए और छीने गए मोबाइल फोन को बरामद किया है.

इसे भी पढ़ें :- Saraikela thief arrest: आरआईटी पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार, चुराए गए आभूषण बरामद

दोनों कांडों का उद्भेदन करते हुए सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हरविंदर सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत इच्छापुर के गोकुल नगर निवासी मोबाइल दुकानदार उत्पल मंडल के दुकान में बीते 28 जून की रात चोरों ने मोबाइल दुकान में चोरी करते हुए 17 पीस नए मोबाइल, 10 पीस पुराने मोबाइल, तीन स्मार्ट वॉच ,5 हेडफोन की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. घटना के बाद पुलिस द्वारा प्रोफेशनल तरीके से अनुसंधान प्रारंभ करते हुए एसडीपीओ के निर्देश पर गठित टीम द्वारा छापेमारी अभियान शुरू की गई. जहां पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की चावला मोड़ के पास एक व्यक्ति चोरी के मोबाइल बेचने खरीदार ढूंढ रहा है .तभी पुलिस ने जाल बिछाते हुए चोरी मामले के अभियुक्त मीरूडीह के रहने वाले रिंटू कुमार को धर-दबोचा, तलाशी के क्रम में इसके पास से चोरी किए गए मोबाइल फोन आदि बरामद हुए. पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसने मोबाइल दुकान शेड को तोड़कर चोरी घटना को अंजाम दिया था. बाद में उसकी निशानदेही पर चुराए गए अन्य मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, हेडफोन आदि को उसके घर से पुलिस ने बरामद कर लिया.

मोबाइल छीनतई आरोपी भी धरायाआरआईटी पुलिस ने रविवार को नेपाली बस्ती निवासी चंदू कुमार से रास्ते में मोबाइल छीनतई घटना का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने छीना गया मोबाइल और एक चाकू बरामद किया है. एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि छीनतई की घटना में शामिल दोनों आरोपी अनिल सरदार और बगीरा महतो को पुलिस ने धर दबोचा है. मामले में शामिल सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें :- http://कोल्हान भूमि बचाओ समिति की शिकायत पर विधायक लोबिन हेंब्रम के संग एसडीओ व सीओ ने नेवटिया माइंस एंड इंडस्ट्रीज में जमीन अवैध कब्जे की जांच की

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version