Saraikela: जिले के सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलाबीरा ओपी के ठीक सामने बीते देर रात चोरों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए बैंक ऑफ इंडिया में चोरी का प्रयास किया. चोरों ने ओपी के ठीक सामने स्थित बैंक के ग्रिल का ताला तोड़ने का भरसक प्रयास किया .लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी.
Adityapur Crime: संदिग्ध अवस्था युवक का पोल से टंगा मिला शव, हत्या की आशंका
बताया जाता है सोमवार देर रात चोरों ने कोलाबीरा बैंक ऑफ इंडिया के मेन गेट का ताला तोड़ने का भरसक प्रयास किया, हालांकि चोर अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सके. चोरों ने छत के ग्रिल का भी ताला तोड़ बैंक में प्रवेश किया. लेकिन बैंक मैनेजर के अनुसार चोर संभवत कुछ भी चुरा नहीं सके. मामले के संबंध में जानकारी देते हुए बैंक मैनेजर सुष्मिता साहू ने बताया कि मंगलवार तड़के सुबह 4:30 बजे उन्हें बैंक के पास रहने वाले कर्मचारियों ने चोरी संबंधित मामले की सूचना दी. जिसके बाद वे मौके पर पहुंची, उन्होंने पाया कि मेन गेट का ताला टूटा है और छत से भी चोर बैंक में प्रवेश किए हैं. लेकिन बैंक में चोरी की घटना को भी अंजाम नहीं दे सके हैं. बैंक मैनेजर द्वारा फौरन सरायकेला थाना पुलिस को भी मामले से अवगत कराया गया. इधर मौके पर पहुंची पुलिस अनुसंधान में जुट गई है. बताया जाता है कि चोरों ने बैंक के बाहर और अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त किया है.
बैंक के आसपास घरों के कुंडी चोरों ने बाहर से लगाएं
शातिर चोरों ने बैंक में ताला तोड़ने से पहले आसपास घरों के दरवाजों के कुंडी को बाहर से बंद कर दिया था, ताकि कोई भी घर से बाहर नहीं निकल सके. चोरों का मनोबल इतना बढ़ा था कि 20 मीटर की दूरी पर ठीक सामने स्थित कोलाबीरा आउटपोस्ट का भी उन्हें भय नहीं दिखा. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस के सुस्ती के चलते चोरों ने यह प्रयास किया है. गौरतलब है कि सरायकेला थाना क्षेत्र में विगत कई दिनों से अवैध लॉटरी संबंधित धंधे संचालित होने से भी चोरी के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है.
Adityapur: आदित्यपुर थाना पुराना भवन को ट्रैफिक थाना बनाने की मिली स्वीकृति