Saraikela :- सरायकेला जिले में नव पदस्थापित आईपीएस डॉ. विमल कुमार ने गुरुवार को जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचकर अपने पद पर योगदान दिया. इस दौरान प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां के प्रतिनिधि मंडल ने नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार को शुभकामनाएं दी गई.

इसे भी पढ़ें :- Saraikela SP takes over: गलत धंधे करने वाले हो जाएं सतर्क ,या तो धंधा छोड़े या क्षेत्र :डॉ. विमल कुमार, आईपीएस


चांडिल स्थित जोयदा मंदिर में पूजा पाठ करने के बाद पुलिस मुख्यालय पहुंचकर योगदान देने के साथ पदभार ग्रहण करने के बाद एसपी विमल कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में अपने प्राथमिकताओं को गिनाते हुए कहा कि पहले ये जिले में चल रहे पुलिस क्रियाकलापों का अध्ययन करेंगे. इसके बाद एक्शन प्लान तैयार होगा. जिले में अवैध-धंधे में संलिप्त लोगों को सख्त शब्दों में हिदायत देते हुए. इन्होंने कहा कि अवैध-धंधे में शामिल लोग गलत काम छोड़ें अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा उन्होंने पत्रकारों को अपने अन्य भावी योजनाओं से भी अवगत कराया. इस मौके पर एसडीपीओ हरविंदर सिंह, मुख्यालय डीएसपी चंदन वत्स और चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें :- http://Saraikela IPS Posting:नव प्रतिनियुक्त आईपीएस डॉ बिमल कुमार बने सरायकेला के नए एसपी

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version