सरायकेला: आबकारी विभाग के हाजत से बीती रात दो आरोपी खिड़की के रॉड को टेढ़ा कर फरार हो गए। फरार होने वाले आरोपी में दीपक यादव एवं राकेश कुमार शामिल हैं दोनों जमशेदपुर भुईयांडी के रहने वाले हैं।

इसे भी पढ़े:-

जमशेदपुर : मिनी शराब फैक्ट्री का उद्वेदन करने में जमशेदपुर आबकारी विभाग को मिली बड़ी सफलता, एक कारोबारी गिरफ्तार

 

दो दिन पूर्व बुधवार की रात उत्पाद विभाग एवं जिले के नीमडीह पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से छापामारी करते हुए नीमडीह के बंडीह में इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, इनके पास लगभग 450 लीटर शराब एवं दो बाइक बरामद की गई थी।

उत्पाद अधीक्षक के निर्देशानुसार सरायकेला थाना में दोनों कैदियों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज की जा रही है। उत्पाद हाजत के गार्ड अश्विनी प्रधान ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को उत्पाद हाजत में बंद किया गया था रात 10 बजे तक सब कुछ सामान्य रहा ,इसके बाद हाजत से सेट कमरे में गार्ड का कमरा है ,वहां दो गार्ड सुरक्षा के लिए तैनात किए गए थे, वे भी अपने बेड पर सो गए लगभग 12:30 बजे के आसपास हाजत का दरवाजा खोलकर देखा गया तो दोनों आरोपी वहां से फरार थे।

हाजत की जर्जर अवस्था के कारण आरोपियों द्वारा काफी आसानी से इस घटना को अंजाम दिया गया। सरायकेला राजा कार्यकाल में निर्मित इस भवन में कभी व्यवहार न्यायालय का संचालन हुआ करती थी, इसके बाद इस भवन में झारखंड शिक्षा परियोजना का कार्यालय भी खोला गया अब इस खंडहर नुमा भवन में उत्पाद विभाग का बैरक है।

http://जमशेदपुर : मिनी शराब फैक्ट्री का उद्वेदन करने में जमशेदपुर आबकारी विभाग को मिली बड़ी सफलता, एक कारोबारी गिरफ्तार

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version