Saraikela: कुड़मी जाति को आदिवासी का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर 20 सितंबर से नीमड़ीह रेलवे स्टेशन के पास रेल टेका (रेल रोको) अभियान में जबरन शामिल होकर रेल ट्रैक जाम करने पर अड़े आंदोलनकरियो और पुलिस के बीच झड़प हुई है. जिसमें पुलिस ने आंदोलनकारीयो पर लाठी चार्ज किया है, जिससे आक्रोशित लोगो ने पुलिस पर जमकर पथराव किया.

ये भी पढ़े: Saraikela Rail Roko Movement: नीमडीह रेलवे स्टेशन से पहले रेल टेका आंदोलनकारी को पुलिस बल ने रोका, रेलवे स्टेशन पुलिस छावनी में तब्दील, धारा 144 है लागू

 

नीमड़ीह रेलवे फाटक से पूर्व रघुनाथपुर – पटमदा सड़क मार्ग पर सैकड़ो की संख्या में मौजूद कुड़मी जाति के आंदोलनकारी महिला एवं पुरुष बुधवार दोपहर जबरन रेलवे ट्रैक जाम करने आगे बढ़ने लगे, तभी पुलिस द्वारा इन पर लाठी चार्ज कर दिया गया. जिसके बाद वहां अफरा- तफरी मच गई .लाठी चार्ज की घटना में कुछ एक आंदोलनकारी घायल भी हुए. इससे आक्रोशित होकर आंदोलनकारी ने पुलिस और सुरक्षा बलों पर पथराव कर दिया, कुछ देर तक लाठी चार्ज के बाद पथराव की घटना को लेकर वहा तनाव का माहौल रहा, बाद में पुलिस बल द्वारा सख्ती दिखाए जाने के बाद आंदोलनकारी इधर-उधर भाग खड़े हुए, हालांकि अब भी आंदोलनकारी अपनी मांगों पर अड़े हैं. पुलिस द्वारा लाठी चार्ज के बावजूद आंदोलनकारी को समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. घटना के बाद मौके पर नीमड़ीह थाना पुलिस ज़िला पुलिस सुरक्षा बल के अलावा जीआरपी ,आरपीएफ और दंडाधिकारी भी मौजूद हैं।

धारा 144 लागू होने के बाद भी जुटे सैकड़ो लोग

बुधवार सुबह से ही आदिवासी कुड़मी समाज के लोग बड़ी संख्या में महिला पुरुषों के साथ पूर्व घोषित कार्यक्रम को लेकर नीमड़ीह रेलवे स्टेशन ट्रैक जाम करने पहुंचे थे. इससे पूर्व चांडिल एसडीओ रंजीत लोहरा द्वारा आदेश पारित करते हुए रेलवे स्टेशन और रघुनाथपुर पटमदा सड़क मार्ग पर धारा 144 लागू की गई थी, बावजूद इसके सैकड़ो की संख्या में लोगों का वहां जमा हुआ है।

ये भी पढ़े:  Saraikela Rail track jaam: सीकेपी -टाटा पैसेंजर ट्रेन रोजाना लेट होने से आक्रोशित यात्रियों ने हावड़ा- मुंबई रेल लाइन किया जाम

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version