1

Saraikela: गम्हरिया टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग स्थित आरडी रबर कंपनी के मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान मामले को लेकर पूर्व विधायक अरविंद सिंह के अथक प्रयास से मजदूरों को बकाया 45 लाख का भुगतान प्रबंधन ने किया है।

Adityapur Police Double success: आदित्यपुर पुलिस को दोहरी सफ़लता ,सीमेंट कंपनी चोरी समेत सालडीह बस्ती फायरिंग मामले में 5 आरोपी को किया गिरफ्तार

श्रम अधीक्षक कार्यालय में वार्ता करते पूर्व विधायक

मंगलवार को सरायकेला श्रम अधीक्षक कार्यालय में श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित त्रिपक्षीय वार्ता में प्रबंधन ने मजदूरों को बकाया 45 लख रुपए भुगतान करने पर राजी हुई है। इससे पूर्व बैठक में श्रम अधीक्षक के अलावा पूर्व विधायक अरविंद सिंह , आरडी रबर कंपनी के एमडी, मजदूर समेत कोल्हान मजदूर यूनियन के पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक के बाद विधायक अरविंद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल मजदूरों को प्रबंधन ने 45 लख रुपए बकाया भुगतान देने पर सहमति जताई है।

15 लाख बकाया भुगतान करेगा प्रबंधन

पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने बताया कि तकरीबन 45 मजदूरों के बीच बकाया का भुगतान किया जाना है। जिसमें 15 लाख रुपए प्रबंधन जल्द भुगतान करेगा कुल मिलाकर मजदूरों को 60 लाख का भुगतान करना है। गौरतलब है की बीते एक साल से आरडी रबर कंपनी प्रबंधन और मजदूरों के बीच बकाया को लेकर तनातनी चल रही थी। जिसे पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह के हस्तक्षेप से बनी समस्या को दूर कर लिया गया है।

http://Kandra Amalgam Company Pollution issue: जहर उगलती अमलगम कंपनी की चिमनियां, जल जंगल ज़मीन पर संकट ख़तरे में ज़िन्दगी पार्ट-1 पढ़े रिपोर्ट

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version