सरायकेला विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी गणेश महाली को हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन इन्होंने चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए रिकाउंटिंग, दोबारा मतगणना की डिमांड की है। इस बीच गणेश महाली री -काउंटिंग डिमांड को पूरा न करने से नाराज होकर मतगणना स्थल पर धरना की शुरुआत कर दी है.
भाजपा प्रत्याशी चंपाई सोरेन से 20,508 मतों से हारने वाले प्रत्याशी गणेश महाली ने कहा कि जिला प्रशासन ने सरायकेला विधानसभा सीट के लिए काउंटिंग में तेजी दिखाई है। जिससे हमारे काउंटिंग एजेंट को संतुष्टि नहीं है। इन्होंने डीसी को लिखित आवेदन दिया है कि दोबारा मतगणना करायी जाए । लेकिन जिला प्रशासन द्वारा इस और फिलहाल कोई कदम नहीं उठाया गया है। जिससे झामुमो में समर्थकों के साथ गणेश महाली धरना दे रहे हैं ।इस बीच चंपाई सोरेन भी सर्टिफिकेट लेने मतगणना केंद्र पहुंच चुके हैं। चंपाई ने कहा कि यह जीत सरायकेला जनता की जीत है। वहीं राज्य भर में एनडीए को प्राप्त जनादेश को इन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।