सत्र 2025-28 के किया गया चयन। जिला अध्यक्ष चयन के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी कमलदेव सिंह और सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारी- राजेश कुमार के द्वारा तीन नाम का चयन करके रांची भेजा गया था। जिसके बाद बैजु कुमार के नाम पर अंतिम सहमति बनी।जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर बैजु कुमार ने पार्टी के पदाधिकारियों का धन्यवाद और आभार प्रकट किया है। पार्टी की विचार धारा को मजबूत करने, जिला में सबको साथ लेके चलने का वादा किया। जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर बुद्धजीवी मंच राजद के प्रदेश अध्यक्ष जनार्दन कुमार, राजद उपाध्यक्ष झारखण्ड श्रीराम यादव, महासचिव-वीरेंद्र यादव सहित राजद नेता और कार्यकताओ ने काफी प्रसन्ता जाहिर की। साथ बधाई और शुभकामनाएं बैजु कुमार को दी।