Saraikela (सरायकेला)-खरसावां जिले के राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग पर रविवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक बाल-बाल बच गया।
Saraikela Street Light Project: आदित्यपुर–कांड्रा सड़क पर 14 साल बाद , CSR के तहत लगेंगी 260 नई स्ट्रीट लाइट, उपायुक्त की पहल से टोल रोड पर घटेंगी सड़क दुर्घटनाएं

यह दुर्घटना छोटानागपुर कॉलेज, हेंसल के पास सुबह करीब 6:30 बजे हुई, जब एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से पीछे से जा टकराई। टक्कर की तीव्रता इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और वह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन आसपास के लोगों और राहगीरों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। बाइक सवार युवक उछलकर सड़क पर गिरा, जिसे पैर और सिर में चोटें आईं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक ने हेलमेट पहना हुआ था, जो टक्कर से टूट गया। यदि युवक ने हेलमेट नहीं पहना होता, तो सिर में गंभीर चोट लगने या जान जाने की आशंका थी। इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि हेलमेट पहनना कितना अनिवार्य है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है
Like this:
Like Loading...