1

Gamharia : टाटा-कांड्रा मार्ग पर रपचा मोड़ के समीप बीच सड़क पर खड़े एक हाइवा से सब्जी लदा ऑटो जा टकराया। इस टक्कर के कारण ऑटो के परखच्चे उड़ गए और वाहन पर लदा पूरा सब्जी बीच सड़क पर बिखर गया। 

हाईवा ऑटो में ज़ोरदार टक्कर, ऑटो चालक फंसा लोगो ने मसक्कत कर निकाला
हाईवा ऑटो में ज़ोरदार टक्कर, ऑटो चालक फंसा लोगो ने मशक्कत कर निकाला
उक्त घटना के बाद ऑटो  चालक भरत कुमार कुछ देर तक ऑटो में फंसा रहा, जिसे ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। उक्त ऑटो में बैठे संजय राम नामक व्यक्ति के कंधे में हल्की चोटें आई। उक्त घटना के बाद कुछ देर तक टाटा-कांड्रा मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची गम्हरिया पुलिस ने ऑटो चालक को हिरासत में लेकर थाना ले  गई।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version