1
Saraikela: सरायकेला-सीनी एवं सरायकेला-खरसावां सड़क पर गुरुवार के शाम दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है तथा तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सदर अस्पताल सरायकेला में लाया गया जिनकी प्राथमिक के उपचार करते हुए एमजीएम जमशेदपुर बेहतर इलाज के लिए भेजा जा रहा है।

ये भी पढ़े: Saraikela killer road: टाटा – सरायकेला सड़क पर बिना एम्बुलेंस हो रही मौत, जेआरडीसीएल पर होगा हत्या का मामला दर्ज

दुर्घटना में घायल व्यक्ति सदर अस्पताल में इलाजरत
पहली घटना शाम 7:30 बजे सरायकेला -सीनी सड़क पर ऊपरी मोड़ के पास हुई ,जहां बाइक सवार दो लोगों को हाईवा ने रोंद दिया। इस घटना में सरायकेला थाना क्षेत्र के टिमणिया गांव के हीरालाल महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। जबकि घटना में शंभू महतो नमक लगभग 28 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस के सहारे सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया जहां उसकी प्राथमिक उपचार करते हुए बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर भेजा जा रहा है ।उसे सर पर चोट लगी है।

आकर्षणी मोड पर दो बाइक की सीधी टक्कर नाबालिग की मौत

दूसरी घटना सरायकेला खरसावां मुख्य सड़क पर खरसावां थाना क्षेत्र के आकर्षणी मोड पर शाम 7:45 बजे हुई है। जहां दो बाइक के आमने-सामने की टक्कर में शंभू कुम्हार नामक 16 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई है ,जबकि इस बाइक पर सवार हीरालाल कुम्हार गंभीर रूप से घायल हो गया। य दोनों खरसावां थाना क्षेत्र के कुम्हार रीडिंग गांव के हैं। जबकि विपरीत दिशा से आ रही बाइक में सवार माझलू रुहिदास नामक 30 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।माझलू रुहिदास खरसावां थाना क्षेत्र के बाबू रीडिंग गांव के रहने वाला है वह दुगनी में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था तथा शाम में काम कर घर लौट रहा था। पुलिस द्वारा घटना के बाद मृतक के परिवारों को सूचित कर दिया गया है, इधर घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच चुके हैं।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version