सरायकेला: झारखंड के निवर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के विरोध में गुरुवार को आदिवासी -मूलवासी संगठनों द्वारा घोषित किए गए बंदी का आंशिक असर सरायकेला जिले के राजनगर में देखने को मिला।

 

 

आदिवासी -मूलवासी संगठन से जुड़े लोगों ने गुरुवार सुबह राजनगर- चाईबासा मुख्य मार्ग पर मुरूमडीह पुलिया के पास सड़क जाम करते हुए टायर जलाकर अपना विरोध जताया, तकरीबन 2 घंटे तक सड़क पर आवागमन बाधित रहा,बाद में स्थानीय राजनगर पुलिस और प्रशासनिक अमले के पहुंचने के बाद जाम खाली कराया गया ,

सड़क जामकर विरोध कर रहे लोगों ने कहा की साजिश के तहत झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फसाने का काम किया गया है, जिसका आदिवासी मूलवासी समाज पुरजोर विरोध करता है, संगठन द्वारा राज्य में उत्पन्न हुए राजनीतिक संकट के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहराया गया।

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version