पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चला विशेष अभियान
सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सरायकेला-खरसावां जिले में एक माह का विशेष सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए ट्रैफिक प्रभारी डीएसपी अजय तिवारी ने बताया अभियान की शुरुआत 01 सितंबर 2025 से की गई, जिसके तहत जिले के सभी थानों के थाना प्रभारी और यातायात पुलिस की संयुक्त टीमों ने ब्लैक स्पॉट और अन्य प्रमुख स्थानों पर सघन जांच अभियान चलाया।

अभियान के पहले तीन दिनों — 01 से 03 सितंबर तक — जिलेभर में कुल 499 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए कुल ₹4,88,850/- का जुर्माना वसूला गया। यह जुर्माना विभिन्न यातायात नियमों के उल्लंघन के मामलों में लगाया गया, जिसकी विस्तृत जानकारी इस प्रकार है:
उल्लंघन का प्रकार वाहनों की संख्या जुर्माना र
बिना बीमा वाहन चलाना 177- 1,77,000/-
बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाना- 5 ,28,000/-
दोपहिया पर ट्रिपल राइडिंग — 25,000/-
बिना सीट बेल्ट गाड़ी चलाना-8- 8,000/-
मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाना 13 – 81,000/-
सिग्नल जंपिंग- 49 – 13,000/-
बिना तिरपाल ढके हुए वाहन- 13- 13,000/-
यात्री वाहन में ओवरलोडिंग (अतिरिक्त सवारी) 10- 2,000/-
बम्पर लगाकर वाहन चलाना- 2 10,000/-
बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र के वाहन- 46- 46,000/-
बिना परमिट के वाहन 4 – 40,000/-
आदेश उल्लंघन कर वाहन चलाना-77 38,500/-
कुल वसूली राशि: ₹4,88,850/-
पुलिस प्रशासन ने आम जनता और वाहन चालकों से अपील की है कि वे सड़क पर निकलने से पहले सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखें, हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करें और यातायात नियमों का पालन करें।थाना स्तर पर चल रहे इस अभियान का उद्देश्य केवल चालान करना नहीं, बल्कि लोगों को जागरूक कर सड़क दुर्घटनाओं को न्यूनतम करना है।