सरायकेला: जिले में 14 फरवरी तक चलने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान विभिन्न माध्यमों से लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन के लिए जागरूक किया जा रहा है, इसी कड़ी में जिला पुलिस प्रशासन द्वारा शनिवार को सुबह 9:00 बजे गेस्ट हाउस के इंटर स्टेडियम परिसर से रन फॉर सेफ्टी जागरूकता रैली निकाली गई।

Adityapur Foundation Day: नागरिक समन्वय समिति ने मनाया 8 वां स्थापना दिवस, सड़क सुरक्षा और नशे के विरुद्ध चलेगा जागरूकता अभियान

 

उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने झंडा दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। रैली में 200 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल रहे। यह रैली मुख्य सड़क से होते हुए लगभग 2 किलोमीटर की यात्रा कर बिरसा मुंडा स्टेडियम पहुंची जहां छात्रों को रोड सेफ्टी को लेकर अपनी आसपास के लोगों को जागरूक करने के लिए अपील किया गया। इस मौके पर उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि वर्तमान में सड़कों पर दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ गई है, सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना आवश्यक हो गए हैं ,नियमों का पालन करेंगे तो दुर्घटनाएं कम होगी। वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने कहा कि मुख्य रूप से दो पहिया वाहनों में हेलमेट एवं चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट के अलावे नशा पान कर वाहन चलाने वालों को जागरूक करना है ।जीवन अनमोल है जो भी सुरक्षा मानक हैं उनका इस्तेमाल करें और अपने जीवन को सुरक्षित करें.

http://Adityapur Foundation Day: नागरिक समन्वय समिति ने मनाया 8 वां स्थापना दिवस, सड़क सुरक्षा और नशे के विरुद्ध चलेगा जागरूकता अभियान

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version