सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली थाने में तैनात हवलदार सागर हेंब्रम का आकस्मिक निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक, हवलदार सागर हेंब्रम वर्तमान में कपाली थाना क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे थे और कुछ दिनों के लिए छुट्टी पर अपने पैतृक गांव कुचाई आए हुए थे।

मृतक की पत्नी विषंगी हेंब्रम ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात अचानक उनके पति की तबीयत बिगड़ने लगी। इससे पहले कि परिजन उन्हें किसी अस्पताल ले जा पाते या चिकित्सीय सहायता उपलब्ध हो पाती, घर पर ही उन्होंने अंतिम सांस ली। हवलदार की अचानक हुई इस मौत से पूरे गांव और पुलिस महकमे में शोक का माहौल है।
घटना की सूचना तत्काल स्थानीय कुचाई थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सरायकेला भेज दिया है। हालांकि, अभी तक मौत के सटीक कारणों का पता नहीं चल पाया है; पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
हवलदार सागर हेंब्रम अपने पीछे एक पुत्र और चार पुत्रियों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। पिता के अचानक चले जाने से बच्चों और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। कपाली थाने के सहकर्मियों ने भी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे विभाग के लिए एक बड़ी क्षति बताया है।

