Saraikela: जिला मुख्यालय सरायकेला के काशी साहू महाविद्यालय के सभागार में राज्य स्थापना दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जहां राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

उन्होंने इस मौके पर जिले वासियों के लिए 11 करोड़ 8 लाख से तैयार कुल 81 योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन तथा 72 करोड़ 11 लाख से निर्मित होने वाले 277 योजनाओं का शिलान्यास किया। मंत्री द्वारा कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के 47 लाभुकों के बीच 78 लाख 9हजार रुपए का परिसंपत्ति वितरण भी किया गया।इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री द्वारा दीप जलाकर किया गया। जिसमें खरसावां के विधायक दशरथ गागराई, ईचागढ़ के विधायक सविता महतो, जिला परिषद के अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिला परिषद के उपाध्यक्ष मधुश्री महतो उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की मेजबानी करते हुए उपयुक्त रविशंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार , उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार ने उपस्थित सभी अतिथियों को पौधा देकर स्वागत किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि राज्य निरंतर आगे की ओर बढ़ रही है। पिछले 18 -19 साल में जो कार्य नहीं हुए थे वे आज पूरे हो रहे हैं ।पिछले 4 सालों में राज्य विकास का ग्राफ लगातार ऊंची होती जा रही है ।इन चार सालों में से 2 साल कोरोना ने विकास के कार्यों को प्रभावित किया परंतु इस दौरान भी राज सरकार निरंतर लोगों को सेवा देने में आगे रही ।मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना आज से प्रारंभ हो रही है।जिसमें वृद्ध, विधवा ,दिव्यांग के साथ-साथ छात्र छात्राएं निशुल्क आना-जाना कर सकेंगे ।उन्होंने कहा कि जंगल से सटे गांव के छात्र-छात्राएं एवं बूढ़े- बुजुर्गों एवं पेंशनधारियों को को अस्पताल, शैक्षणिक स्थान, अनुमंडल कार्यालय, ब्लॉक कार्यालय तथा उपयुक्त कार्यालय से जोड़ते हुए रूट तैयार किया गया है ।मंत्री ने कहा कि अगले सप्ताह 24 नवंबर से “आपकी योजना, आपके द्वारा आपकी सरकार” प्रारंभ होने वाली है जिसमें लोगों को अपने द्वार पर ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगी ।इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया गया है। मौके पर खरसावां के विधायक दशरथ गगराई ने अपने संबोधन में कहा है कि राज्य सरकार की सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना काफी लाभकारी साबित हो रही है ।राज्य सरकार की अन्य कई योजनाएं हैं जो काफी बेहतर रूप से संचालित हो रहे हैं ,उसमें लोगों को लाभ भी मिल रहा है। विधायक सविता महतो ने अपने संबोधन में कहा है कि दिन प्रतिदिन राज्य आगे की ओर बढ़ रही है ,आने वाले दिनों में हेमंत सरकार के नेतृत्व में राज्य सरकार विकास के मामले में एक नई लकीर खींचेगी। जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने संबोधित करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य के विकास को एक नई गति मिली है। इस कार्यक्रम में जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य, आईटीडीए डायरेक्टर संदीप दोरईबुरु, अनुमंडल पदाधिकारी पारुल सिंह एवं अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।नशा मुक्ति होगी जिला:सरायकेला खरसावां जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए ड्रग एवं नारकोटिक्स विभाग की ओर से जागरूकता अभियान प्रारंभ किया गया है इस जागरूकता अभियान का नेतृत्व करता कार्यपालक पदाधिकारी सुधा वर्मा , समाज कल्याण विभाग के पदाधिकारी सत्या ठाकुर एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार को मंत्री द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मंत्री ने इस मौके पर नशा मुक्ति अभियान को लेकर जागरूकता रथ को झंडा दिखाकर रवाना किया।

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version