Saraikela (सरायकेला ) : भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा जिले के विभिन्न विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को आपातकालीन परिस्थितियों में जीवन रक्षा से जुड़ी आवश्यक जानकारी देने के उद्देश्य से विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में जिला मुख्यालय सरायकेला स्थित रानी पद्मिनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय में सीपीआर, प्राथमिक उपचार एवं फर्स्ट एड पर आधारित जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला अध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने आपातकालीन स्थिति में त्वरित एवं सही निर्णय लेने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने सरल भाषा में सीपीआर की पूरी प्रक्रिया को समझाते हुए बताया कि हृदय गति रुकने, अचानक बेहोशी या सड़क दुर्घटना जैसी परिस्थितियों में समय पर किया गया सीपीआर किसी व्यक्ति की जान बचा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने प्राथमिक उपचार के अंतर्गत रक्तस्राव रोकने, चोट लगने, जलने, फ्रैक्चर एवं बेहोशी की स्थिति में किए जाने वाले जरूरी उपायों की भी विस्तृत जानकारी दी।
वहीं डिजास्टर मैनेजमेंट सेल के राजेश मिश्रा ने आपदा प्रबंधन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। उन्होंने भूकंप, अग्निकांड, सड़क दुर्घटना एवं अन्य आपात स्थितियों में स्वयं को सुरक्षित रखने के साथ-साथ दूसरों की सहायता करने के व्यावहारिक तरीकों को उदाहरणों के माध्यम से समझाया। प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को फर्स्ट एड किट के सही उपयोग और आपातकालीन सेवाओं से संपर्क करने की प्रक्रिया की भी जानकारी दी गई।