Saraikela: गम्हरिया बाजार में सड़क किनारे पटाखा दुकान खोल धड़ले से बेचे जाने संबंधित खबरें प्रकाशित होने पर सरायकेला सिविल एसडीओ पारुल सिंह ने मामले पर गंभीरता दिखाई है. एसडीओ के निर्देश पर गम्हरिया अंचलाधिकारी और आदित्यपुर थाना प्रभारी द्वारा संयुक्त करवाई पटाखा दुकानदारों पर की गई.

सरायकेला सिविल एसडीओ पारुल सिंह द्वारा गम्हरिया बाजार के पास खुले में पटाखा बेचने के लिए चिन्हित गम्हरिया दुर्गा पूजा मैदान में पटाखा दुकान न लगाकर सड़क किनारे बेचे जाने पर कार्रवाई की गई है. एसडीओ द्वारा तत्काल गम्हरिया अंचल अधिकारी गिरेन्द्र टूटी एवं आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार को निर्देशित किया गया, जिसके बाद थाना प्रभारी और सीओ द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए सड़क किनारे भीड़ भाड़ वाले इलाके में खोले गए सभी पटाखा दुकानों को बंद कराया गया. एसडीओ के निर्देश पर हुए इस कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मच गया.

चिन्हित स्थान पर पटाखे नहीं बेचने पर दुकानदारों के पटाखे होंगे सीज

भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पटाखा बेचे जाने को लेकर किए गए कार्रवाई के संबंध में सिविल एसडीओ पारुल सिंह द्वारा बताया गया है कि सूचना प्राप्त होने पर यह कार्रवाई की गई है. इन्होंने कहा कि आदित्यपुर एवं गम्हरिया क्षेत्र में जहां भी सड़क किनारे और बाजार क्षेत्र में पटाखे दुकान लगाकर बेचे जाएंगे वहां कार्रवाई की जाएगी और दुकानदारों के पटाखे सीज होंगे. हालांकि गम्हरिया बाजार में कार्रवाई की गई लेकिन आदित्यपुर शेरे पंजाब मुख्य सड़क पर दुकानें सजी रही.

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version