Saraikela (सरायकेला): जमशेदपुर सिटी एसपी मुकेश लुनायत ने गुरुवार की शाम सरायकेला खरसावां जिले के नए एसपी के रूप में प्रभार लिया।
ये भी पढे: Saraikeka SP Transfer: बदले गए सरायकेला एसपी, ये होंगे सरायकेला के नए एसपी
नए एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर देते पुलिसकर्मी
इस दौरान पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने कहा कि सरायकेला खरसावां जिले के लोगों को एक पीपल्स फ्रेंडली, रेस्पॉन्सिव ,प्रोफेशनल एवं सेंसिटिव पुलिसिंग उपलब्ध कराना है ताकि आम जनता एवं पुलिस के बीच की दूरी को कम किया जा सके ।उन्होंने कहा कि प्राथमिकता मेरी समाज को अपराध मुक्त बनाना है ।अलग-अलग थाना क्षेत्र में अलग-अलग अपराध से संबंधित आंकड़े होंगे, उन सभी अपराधों पर अंकुश लगाना है। सभी प्रकार की घटनाओं में समय पर चर्चित धार करना मेरी प्राथमिकता है। मामलों का त्वरित गति से उद्वेदन करना तथा लंबित मामलों का निपटारा करना भी मेरी प्राथमिकता रहेगी।
उन्होंने कहा कि सरायकेला- खरसावां जिला पूर्व में अति नक्सल प्रभावित जिला रहा है और वर्तमान में अंतिम चरण में नक्सल की लड़ाई चल रही है, नक्सलियों को खत्म करना मेरी प्राथमिकता रहेगी, अनुसंधान के क्षेत्र में एक जुलाई से जो नए कानून लागू हुए हैं उनकी मूल भावनाओं को ध्यान में रखते हुए वैज्ञानिक तरीके से तथा प्रोफेशनल तरीके से मामलों का अनुसंधान हो । इस मौके पर पूर्व पुलिस अधीक्षक डॉ मनीष टोप्पो ने कहा कि बहुत छोटी सी कार्यकाल मेरी रही है. इस कार्यकाल में सरायकेला वासियों को बेहतर पुलिसिंग देने का काम किया गया है मौके पर डीएसपी एसडीपीओ एवं सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version