Saraikela : सरायकेला-खरसावां जिले में आपराधिक घटनाओं को रोकने और अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर जिला पुलिस कप्तान डॉ. विमल कुमार द्वारा विशेष रणनीति तैयार कर पुलिस अधिकारियों से योजनाओं पर कार्य कराया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्र के एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर चेक नाका लगाकर विशेष तौर पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है, जिससे अपराध को रोका जा सके.

इसे भी पढ़ें :- Adityapur Ganesh Puja:  पूजा- पाठ, धार्मिक आयोजन से समाज में आती है एकजुटता: अरविंद सिंह, आदित्यपुर में गणेश उत्सव की धूम

पुलिस चेकिंग अभियान को लेकर सरायकेला पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार द्वारा आम लोगों से अपील की गई है कि अपराधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में चल रहे वाहन जांच अभियान में पुलिस का सहयोग करें. एसपी ने बताया कि देर रात तक विभिन्न थाना क्षेत्र में अपराधियों के धड़- पकड़ को लेकर चलाए जा रहे वाहन जांच अभियान में जिला पुलिस को कई सफलता हाथ लगी है, जिसमें अपराधियों के गिरफ्तारी के साथ अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं. इन्होंने बताया कि पूर्व और वर्तमान के अपराधियों पर भी पुलिस की पैनी निगाह है.

http://Saraikela Press Club Delegation Met SP : सरायकेला के नए एसपी डॉ. विमल कुमार का प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां प्रतिनिधिमंडल ने किया स्वागत

पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार

स्पेशल ड्राइव अभियान से अपराधियों में खौफ

सरायकेला-खरसावां जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्र में स्पेशल ड्राइव अभियान में एक बार फिर तेजी लाई गई है. इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया है कि स्पेशल ड्राइव अभियान चला कर लंबित कांडो में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी, विभिन्न कांडों में शामिल अपराधियों की थाना स्तर पर मॉनिटरिंग की जा रही है.जिसमें कई सकारात्मक नतीजे पुलिस को प्राप्त हो रहे हैं. जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया है कि अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण को लेकर विशेष एक्शन प्लान तैयार हैं. जिसमें आम लोगों के भी सहयोग की अपेक्षा है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version