सरायकेला: जिले के कपाली ओपी के सहायक अवर निरीक्षक दिनेश कुमार द्वारा कपाली के ग्रामीणों के ऊपर अभद्र व्यवहार एवं मारपीट किए जाने को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर एएसआई दिनेश कुमार को ओपी से हटाने की मांग की गई है।
इसे भी पढ़े :-
Saraikela SP crime meeting: अपराध पर अंकुश लगाने जिला पुलिस की विशेष रणनीति तैयार: एसपी सरायकेला
ग्रामीणों की ओर से पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार को सौंप गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने एएसआई दिनेश कुमार की शिकायत की गयीं हैं.ग्रामीणों का नेतृत्व कांग्रेस कमेटी महिला विंग प्रखंड अध्यक्षा फसहत बेगम द्वारा किया गया । पुलिस अधीक्षक को सौंप गए ज्ञापन में कहा गया है कि 11/12 दिसंबर की रात्रि 11:30 बजे गांव के कुछ लोग घर लौट रहे थे, इस समय रात्रि 11:50 में कपाली ओपी का पेट्रोलिंग गाड़ी से एएसआई दिनेश कुमार उतरने के साथ ग्रामीण पर गाली गलौज व मारपीट करने लगे ।उनके द्वारा लाठी का भी उपयोगी किया गया, जिसके कारण कुछ ग्रामीण चोटिल हो गए हैं ।ग्रामीणों ने कहा कि ऐसी घटनाओं से पुलिस एवं पब्लिक के बीच की दूरियां बढ़ते जा रही है। फसहत बेगम ने कहा कि एएसआई दिनेश कुमार एक ही स्थान पर कई दिनों से पदस्थापित हैं.ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने इस मामले पर निश्चित रूप से जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। इस मामले को लेकर ओपी प्रभारी संदीप कुमार ने कहा कि पिछले रात कुछ युवक को झुंड बनाकर आ रहे थे। इस दौरान उनसे पूछताछ किया गया तो जवाब संतोष जनक नहीं दिया गया था।