Saraikela : रक्तदान जीवनदान है, रक्त का कोई विकल्प नहीं रक्त को केवल एक दूसरे के साथ साझा कर जिंदगी बचायी जा सकती है. ऐसे में अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के प्रति प्रेरित किया जाना चाहिए. उक्त बातें सरायकेला जिला पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने दुगनी में आयोजित रक्तदान कार्यक्रम के मौके पर शिविर में कहीं.
इसे भी पढ़ें :- Saraikela SP action: सरायकेला एसपी पहुंचे अड्डेबाजी करने वालों की क्लास लेने, मचा हड़कंप
सरायकेला प्रखंड अंतर्गत दुगनी में स्वामी विवेकानंद महात्मा गांधी युवा क्लब द्वारा 2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष पर एक दिवसीय रक्तदान शिविर सह नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सरायकेला पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार शामिल हुए, इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने युवा रक्तदाता का हौसला बढ़ाते हुए उनसे अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने को लेकर मुहिम चलाने की बात कही.
ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब बड़े स्तर पर हो रहे रक्तदान शिविर आयोजित – एसपी
एसपी ने कहा कि शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी अब बड़े स्तर पर रक्तदान शिविर जैसे कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. जो सकारात्मक पहल है. इस मौके पर क्लब द्वारा 200 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य निर्धारित किया गया. वहीं 300 लोगों के नेत्र के जांच का भी लक्ष्य निर्धारित था. आयोजित रक्तदान सह नेत्र चिकित्सा शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से क्लब के युवा सदस्यों के अलावा गांव की महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस मौके पर मुख्य रूप से आयोजनकर्ता अभय महापात्र, ग्राम प्रधान नरसिंह सतपति, उप मुखिया लखींद्र टुंडू, आदित्यपुर के प्रसिद्ध समाजसेवी अरुण आचार्य, अरिजीत सरकार समेत अन्य उपस्थित रहे.