सरायकेला: जिला के नये पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार ने देर शाम आदित्यपुर थाना तथा गम्हरिया थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान थानों में पदस्थापित पुलिस अफसरों में हड़कंप देखा गया। नये एसपी के अचानक थाने में आने की सूचना पाकर थाने में कार्यरत पुलिस पदाधिकारी पुरी तरह से चौकस दिखे।
डॉ विमल कुमार, एसपी, सरायकेला
एसपी ने इस दौरान थाना क्षेत्र में हुए गंभीर कांडों में हुई गिरफ्तारी की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने थाना क्षेत्र में हो रहे नियमित गस्ती, निर्गत वारंट, कुर्की जब्ती के निष्पादन की भी गहन समीक्षा किया। समीक्षा के क्रम में किसी भी मामले में त्वारित निष्पादन पर चर्चा किया। एसपी आदित्यपुर व गम्हरिया थाना प्रभारियों को क्षेत्र में क्राईम चेंकिंग पर विशेष फोकस करने का निर्देश दिया। नये एसपी के योगदान देते ही आदित्यपुर व आरआइटी थाना क्षेत्र के थाना प्रभारियों द्वारा एंटी क्राईम चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान दोपहिया व चारपहिया वाहनों की जांच की गयी। एसपी ने निरीक्षण के क्रम में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को थाना क्षेत्र में निरंतर गस्ती करने का निर्देश दिया।
पुलिस पदाधिकारियों को बदलने की भी कार्रवाई की जाएगी
पत्रकारों से बातचीत के क्रम में नये पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जो भी अपराधकर्मी किसी प्रकार की असमाजिक गतिविधि में लिप्त रहेंगे उन्हे तड़ीपार किया जाएगा, उनके खिलाफ सीसीए की कार्रवाई का प्रस्ताव दिया जाएगा, ऐसे तमाम बदमाशों की सूची जिले के विभिन्न थानों से मांगी गयी है। इसके अलावे जिन थानों में पुलिस बल की कमी है वहां पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी की जाएगी। वहीं विभिन्न थानों में पुलिस पदाधिकारियों को बदलने की भी कार्रवाई की जाएगी.फिलहाल जिले के सभी थानों का निरीक्षण के उपरांत आगे विचार किया जाएगा.