Saraikela(सरायकेला): जिला पुलिस ने नई पहल की है। बुधवार को जिला के चिह्नित अपराधियों की निगरानी के लिए 40  सदस्यीय टीम बनी है। टीम के पदाधिकारी अपराधियों के दोहरे भौतिक सत्यापन करने के साथ । आपराधिक मामलों के शीघ्र उद्भेदन में संबंधित थानों की मदद करेंगे।

सरायकेला पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के निर्देश एवं मार्गदर्शन में गठित विंग में अनुमंडल पुलिस ने पदाधिकारी चांडिल, अनुमंडल पुलिस न पदाधिकारी सरायकेला, पुलिस व उपाधीक्षक मुख्यालय, सभी थाना एवं ओपी प्रभारी तथा सभी थाना के एक एक नोडल पदाधिकारी को रखा गया है। सभी एसपी के निर्देशन में कार्य करेंगे। एसपी द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल एवं पुलिस उपाधीक्षक के साथ क्षेत्रवार पाक्षिक बैठक कर विंग के कार्यों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जाएंगे।

कुख्यात 1919 अपराधियों की सूची बनी

जिला में बीते 1 जनवरी से 30 जून 2024 तक आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, हत्या, रंगदारी एवं फिरौती, लूट, सेंधमारी गृहभेदन, छिनतई, चोरी, वाहन चोरी एवं उत्पाद अधिनियम के कुख्यात कुल 1919 अपराधियों की सूची तैयार की गयी है। इनमें जिले के 1459, अन्य जिलों के 379 वराज्य के 81 अपराधी शामिल हैं। इसके साथ ही संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपराधकर्मियों की सूची की समीक्षा कर आवश्यकता अनुसार डोसियर, निगरानी प्रस्ताव, सीसीए प्रस्ताव, बेल कैंसिलेशन हेतु प्रस्ताव, पीआईटी- एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया गया है।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version