सरायकेला: अगले माह 10 अप्रैल से प्रारंभ होने वाले छऊ महोत्सव एवं घाट-पाठ परंपराओं को जनभावना के अनुरूप मनाने के लिए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य ने राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के सचिव सह अनुमंडल पदाधिकारी से मुलाकात किया। 

इसे भी पढ़े:-

Saraikela Shyam Mahotsav:श्याम रस में डूबे सरायकेलावासी, श्याम महोत्सव निशान यात्रा में उमड़े हजारों श्याम भक्त

 

उन्होंने एक ज्ञापन भी सोंपे हैं, जिसमें महोत्सव के आयोजन को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर अनुमंडल पदाधिकारी से मांग की गई है । सनद कुमार आचार्य ने कहा कि कला एवं कलाकारों को ध्यान में रखते हुए महोत्सव का आयोजन किया जाए। यह महोत्सव यहां के विश्व प्रसिद्ध छऊ नृत्य से जुड़ा हुआ है। इसलिए जनभावना के साथ इस महोत्सव का आयोजन किया जाए। उन्होंने जिले के पद्मश्री एवं पुराने कलाकारों को इस महोत्सव में सम्मानित करने की मांग रखी है। उधर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि महोत्सव के आयोजन को लेकर जल्द ही उपायुक्त सह राजकीय उच्च नृत्य कला केंद्र के अध्यक्ष रवि शंकर शुक्ला से मुलाकात की जाएगी तथा सभी प्रकार की बातों को रखा जाएगा ,ताकि महोत्सव का आयोजन सफल रूप से किया जा सके।

http://Saraikela Shyam Mahotsav:श्याम रस में डूबे सरायकेलावासी, श्याम महोत्सव निशान यात्रा में उमड़े हजारों श्याम भक्त

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version