Saraikela(सरायकेला): एसटीएफ के पुलिस उप महानिरीक्षक इन्द्रजीत माहथा ने गुरुवार को पुलिस कार्यालय पहुंचकर इमरजेंसी सेवा डायल 112 की सेवा का औचक निरीक्षण किया ।इसे और बेहतर बनाने के लिए सुझाव भी दिए।

ये भी पढें:Adityapur IG crime meeting: आदित्यपुर में अपराधी घटनाओं के रोक लेकर आईजी- डीआईजी समेत अधिकारियों की बैठक

निरीक्षण के दौरान एसटीएफ डीआईजी इंद्रजीत महाथा व सरायकेला एसपी मुकेश लुनायत
इस दौरान उन्होंने कहा कि डायल 112 एक इमरजेंसी सेवा है इसमें कोशिश करना चाहिए कि सूचना के आधे घंटे के अंदर ही समस्या का हल निकाला जा सके । उन्होंने कहा कि डायल 112 को बेहतर बनाने की दिशा में डीजीपी का भी निर्देश है और एसपी मुकेश लुनायत भी इस दिशा में बेहतर कार्य कर रहे हैं ,लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि रिस्पांस टाइम एवं क्वालिटी को और बेहतर बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि झारखंड जैगुआर की टीम सरायकेला एवं चाईबासा में कार्य कर रही है इसे और अधिक सक्रिय करने का उद्देश्य से निरीक्षण किया जा रहा है।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version