सरायकेला: जिला के सरायकेला अंचल अंतर्गत तितिरबिला गांव में महत्वाकांक्षी सड़क निर्माण योजना को पूरा करने को लेकर प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं, सड़क निर्माण कार्य विरोध करने पुलिस बल पर हमला करने के आरोप में ग्रामीण पर मामला दर्ज करने के बाद शनिवार को पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर सख़्ती से निर्माण कार्य शुरू कराया गया।
ये भी पढ़ें: Saraikela Villagers protest: सड़क निर्माण में जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहे ग्रामीणों पर बरसाई लाठियां
सरायकेला अंचल अंतर्गत तितिरबिला गांव से नए पुल होते हुए उड़ीसा के तिरिंग बॉर्डर वाया राजनगर सड़क निर्माण को लेकर प्रशासन फ्रंट फुट में आकर किसी भी हाल में सड़क निर्माण कार्य शुरू करना चाहती है, शनिवार को सैकड़ो की संख्या में पुलिस एवं सशस्त्र बल की तैनाती कर काम को दोबारा प्रारंभ कराया गया है, इस बीच ग्रामीणों के विरोध के बावजूद निर्माण कार्य फिर से शुरू कराया गया। मामले को  तितिरबिला गांव से एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को सरायकेला एसडीओ सुनील कुमार प्रजापति से मुलाकात कर अधिग्रहण एवं 800 मीटर बायपास सड़क निर्माण कार्य रोके जाने की मांग की लेकिन, एसडीओ द्वारा ऊपरी आदेश का हवाला देकर दोबारा काम शुरू कर दिया गया।मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों का प्रतिनिधित्व कर रहे मानिक महतो ने बताया कि सड़क एवं बायपास रोड निर्माण संबंधित नक्शा एवं कागजात की मांग प्रशासन से की गई है, लेकिन उनकी बातों को अनसुना किया गया है ।इन्होंने पांचवी अनुसूची क्षेत्र और पेसा कानून का भी हवाला देकर सड़क निर्माण भूमि अधिग्रहण कार्य को रोके जाने की बात कही, गौरतलब है कि एक दिन पूर्व ही प्रशासन द्वारा जमीन अधिग्रहण कार्य को बाधित करने के आरोप में तितिरबिला गांव के सात नामज़द  समेत 130 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराया हैं.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version