सरायकेला: जिले के सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत सिनी ओपी क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के आगे कूद कर एक 16 वर्षीय छात्रा ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के संबंध में बताया जा रहा है की छात्र ने कुछ दिन पूर्व चोरी का एक मोबाइल खरीदा था, जिसके बाद पुलिस जांच के डर से उसने यह कदम उठाया.इधर छात्र द्वारा आत्महत्या किए जाने से आक्रोशित सरायकेला वासियों ने पुलिस पर छात्र को डराने धमकाने संबंधित आरोप लगाते हुए थाना का घेराव किया.

ये भी पढ़े: Adityapur illegal scrap tall: आदित्यपुर थाना के संरक्षण में चल रहे स्क्रैप टाल पर जियाडा ने चलाया बुलडोजर

बताया जाता है कि सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार के पास रहने वाले 16 वर्षीय नौवीं कक्षा के छात्र सागर राणा ने बीते दिनों एक सेकंड हैंड मोबाइल फोन खरीदा था ,जो चोरी का था. इस बीच सिम कार्ड लगाकर फोन उपयोग करने के बाद जमशेदपुर के साकची थाना पुलिस ने सरायकेला पुलिस से संपर्क साधा अनुसंधान में पता चला कि छात्र चोरी का मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रहा है. इधर पुलिस द्वारा मामले के संबंध में जांच शुरू की गई, इस बीच पुलिसकर्मियों द्वारा नाबालिग छात्र के घर जाकर उसकी खोजबीन शुरू की गई, मामले की जानकारी नाबालिग छात्रा को लगी जिसके बाद बीती रात उसने ट्रेन के आगे खुद कर आत्महत्या कर लिया. इधर घटना के बाद आक्रोशित सरायकेला बाजार आसपास रहने वाले लोगों ने बड़ी संख्या में थाना पहुंचकर विरोध करते हुए थाने का घिराव किया. स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि पुलिस जांच के नाम पर डराने -धमकाने और दबाव दिए जाने के चलते ही छात्र ने अपनी जान दे दी है.
घर का इकलौता चिराग था नाबालिग
बताया जाता है सरायकेला बाजार के पास रहने वाले मृत छात्र 15 वर्षीय सागर राणा घर का इकलौता चिराग था, उसके पिता की मृत्यु 2 वर्ष पूर्व ही हो चुकी है। वह अपनी मां और एक छोटी बहन के साथ रहता था ,जहां वह परिवार के लिए छोटे-मोटे काम कर जीविका पार्जन में सहायता करता था।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version