Saraikela: सरायकेला- खरसावां जिला पुलिस कप्तान मुकेश लुनायत जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार रणनीति तैयार कर रहे हैं। पुलिस प्रहरी योजना के बाद पुलिस अधीक्षक ने अब क्राइम कंट्रोल को लेकर बीट पुलिस को स्थापित किया है। बीट पुलिसिंग की शुरुआत आदित्यपुर थाना क्षेत्र से की गई।

ये भी पढ़ें: Saraikela Police Initiative “Prahari’: सरायकेला जिला पुलिस की नई पहल क्राइम कंट्रोल करने “प्रहरी” पहल की शुरुआत

बीट पुलिसिंग के बाइक गस्ती को हरी झंडी दिखाते एसपी व पुलिस अधिकारी
आदित्यपुर थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना क्षेत्र को कुल 8 बीट में विभाजित किया गया है। जिसमें बीट प्रभारियों की भी नियुक्ति की गई है ।बीट प्रभारी लगातार संबंधित क्षेत्र में गस्त कर लोगों से फीडबैक प्राप्त करेंगे।आपराधिक ग्राफ को काम करने बीट प्रभारी दोपहिया वाहनों से थाना क्षेत्र में लगातार गस्त करेंगे।पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने बताया कि बीट प्रभारियों की जिम्मेदारी होगी कि वह क्षेत्र के छोटे-मोटे अपराधों को स्पॉट पर रोके अथवा उनका समाधान करें। समस्या बड़ी होने पर उसे थाना प्रभारी या वरीय पुलिस अधिकारियों के स्तर से दूर किया जाएगा।

5 सालों से सक्रिय अपराधियों का डेटाबेस तैयार ,सीसीए लगाने की अनुशंसा

सरायकेला एसपी मुकेश लुणायत ने बताया कि पुलिस प्रहरी योजना समेत बीट पुलिसिंग के अलावा अपराध रोकने जिला पुलिस द्वारा 5 साल से क्षेत्र में सक्रिय अपराध कर्मियों का डेटाबेस तैयार किया जा रहा है। ताकि उन्हें सजा दिलाई जा सके। एसपी ने बताया कि जिले में लगातार अपराधी घटनाओं में शामिल होने वाले अपराधियों पर सीसए लगाने की अनुशंसा की जा रही है ।एस पी ने बताया कि तकरीबन 77 अपराधियों पर सीसीए के अनुशंसा की जाएगी। जिसमें जिला बदर और थाना हाजिरी की प्रक्रिया भी शामिल होगी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक के अलावा सरायकेला एसडीपीओ संतोष मिश्रा, डीएसपी हेडक्वार्टर प्रदीप उरांव, आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह समेत पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version