सरायकेला:कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत एसकेजी कॉलोनी में बीते रात तीन बंद घरों को चोरों ने निशाना बनाया। 

इसे भी पढ़े:-

Saraikela Theft : सरकारी स्कूल, पंचायत भवन और किराना दुकान को चोरों ने बनाया निशाना, लाखो की चोरी

 

मिली जानकारी के अनुसार एचटीभीएम स्कूल के प्रिंसिपल स्वर्गीय फतेह नारायण सक्सेना के घरों को चोरों ने सर्वप्रथम निशाना बनाया। जहां चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर में रखे अलमारी का ताला तोड़ा जहां चोरों को कोई भी कीमती समान और पैसा नहीं मिल पाया। इसके बाद चोरों ने बगल के संजय वार्ष्णेय के घर का ताला तोड़ वहां अटैची और अलमारी का ताला तोड़ अलमारी में रखे लगभग 25 हजार रुपए पर हाथ साफ किया। इतने पर चोरों का मन नहीं भरने पर चोरों ने एसकेजी कॉलोनी क्वार्टर नंबर c5 का ताला तोड़ा चुंकी उस मकान में कंपनी मटेरियल सप्लाई का का सामान रखा गया था। जिसे चोर नहीं ले जा सके।

वहीं कॉलोनी वासियों ने बताया कि एसकेजी कॉलोनी में चोर बंद घरों पर हमेशा निशाना बनाते आए हैं इससे पूर्व कई बार बंद घरों से लाखों रुपए की चोरी भी हो चुकी है। बता दूं कि बीते देर शाम से क्षेत्र में बारिश होने से कांड्रा की बिजली कटी थी जिसका चोरों ने भरपूर लाभ उठाकर चोरों ने एक साथ तीन घरों का ताला तोड़ने में कामयाब हुआ।

http://Saraikela Theft : सरकारी स्कूल, पंचायत भवन और किराना दुकान को चोरों ने बनाया निशाना, लाखो की चोरी

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version