सरायकेला: पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार की दिशा निर्देश पर सरायकेला पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बीती रात सरायकेला बाजार क्षेत्र में दो मंदिर एवं दो दुकानों से चोरी की घटना का उद्वेदन करते हुए चोरी की गई सामानों के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया। 

इसे भी पढ़े:-

Saraikela Theft : सरकारी स्कूल, पंचायत भवन और किराना दुकान को चोरों ने बनाया निशाना, लाखो की चोरी

 

दोनों अभियुक्त नाबालिग निकले। जिसमें से एक नाबालिक के विरुद्ध सरायकेला थाना में चोरी के तीन मामले दर्ज हैं और वह रिमांड होम से हो आया है। जानकारी होगी मंगलवार की रात सरायकेला में हनुमान मंदिर एवं शिव मंदिर तथा एक ज्वेलर्स दुकान एवं एक होटल से चोरी हुई थी। मंदिरों से दान पेटी तोड़कर दान दिए गए पैसे तथा ज्वेलर्स की दुकान से चांदी के जेवरात तथा होटल से नगदी एवं मिठाई की चोरी हुई थी। पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सरायकेला वार्ड नंबर 7 के रंजन दास हर दिन की भांति 26 दिसंबर को अपनी ज्वेलरी दुकान उन्नत दास एंड संस ज्वेलरी रात्रि 8:00 बजे के करीब बंद करके अपने घर को चला गया था। दूसरे दिन 27 दिसंबर को सुबह 5:00 बजे आसपास के लोगों ने रंजन दास को बताया कि आपकी दुकान का ताला एवं दरवाजा टूटा हुआ है तथा दुकान में रखे सामान एवं कुछ तीतर भीतर होकर जमीन पर पड़ा हुआ है। इसकी सूचना स्थानीय लोगों की मदद से दूरभाष के माध्यम पर सरायकेला थाना को दी गई। बताया गया दुकान से चांदी का पायल 8 जोड़ी चांदी का गले का चैन लगभग 10 जोड़ी, चांदी की अंगूठी, चांदी का झुमका 50 से 60 ग्राम, चांदी की मूर्ति 50 ग्राम का 5 पीस तथा अन्य सामान चोरी की गई है। मंदिर के दान पेटी का ताला तोड़कर एवं होटल के एस्बेस्टस को तोड़कर चोरी करने की मामला प्रकाश में आया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसकी सूचना मिलते ही उन्होंने मामले का उद्वेदन एवं चोरी की गई सामान बरामद करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए सरायकेला अंचल के पुलिस निरीक्षक श्रीनिवास सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए आसूचना संकलन कर गठित टीम ने दो बालकों को निरुद्ध किया जिनके निशानदेही पर उक्त कांड में चोरी गई आभूषण एवं मंदिर से चोरी गए नगदी बरामद किया गया। 

 

 

एसपी ने बताया पकड़े गए दो नाबालिक में से एक नाबालिक का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके विरुद्ध सरायकेला थाना में चोरी करने का तीन मामला दर्ज है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए बालकों को निशान देही पर चांदी के 15 जोड़ा पायल, चांदी के 9 मूर्ति, चांदी जैसा मंगलसूत्र, चेन, चांदी जैसा मांग टीका, चांदी की मछली, चांदी के कान की बाली 6, कान का झुमका 23, कान का टॉप 6, अंगूठी  123, कान का 7 वाली, चांदी जैसा पैर की अंगूठी का बिछिया, चांदी जैसा स्टैंड टूटा हुआ, एक तांबे जैसा पुराना मूर्ति आदि जेवरात बरामद किया गया। इसके अलावे मंदिर की दान पेटी से चोरी की गई 2638 रुपए का सिक्का भी बरामद हुआ। छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक श्रीनिवास सिंह, पुअनि सुनील सिंह, पुअनि रामदेव दास पुअनि हरदेव पासवान, सअनि सुखलाल सिंह एवं पुलिस बल शामिल थे। दोनों नाबालिग को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हें सुधार गिर भेजा गया।

http://Saraikela Theft : सरकारी स्कूल, पंचायत भवन और किराना दुकान को चोरों ने बनाया निशाना, लाखो की चोरी

 

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version