सरायकेला: जिले के सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत दुगनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय समेत पंचायत भवन और पास स्थित एक किराना दुकान में बीती रात चोरों ने दबिश देते हुए चोरी घटना को अंजाम दिया है, जहां चोरों ने इन तीन अलग-अलग स्थान पर लाखों मूल्य के सामानों की चोरी की है।

इसे भी पढ़े :-

Naxalites blew up panchayat building and culvert : नक्सलियों ने उड़ाया पंचायत भवन और पुलिया, पेड़ काटकर गिराया बच्चों से भरी स्कूल बस वापस लौटी

प्राप्त जानकारी के अनुसार दुगनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय के आईटीसी लैब का दरवाजा तोड़ चोरों ने यहां रखे तीन कंप्यूटर सिस्टम, 6 बैटरी समेत एक प्रिंटर को चुरा लिया, चोरी घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह स्कूल के हेड मास्टर मोतीलाल मुंडा को मिली, जिसके बाद ये स्कूल पहुंचे तो पाया कि ताला तोड़ चोरों ने घटना को अंजाम दिया है.

वहीं चोरों ने दुगनी पंचायत भवन पर भी धावा बोला और वेंटीलेटर तोड़कर एलईडी टीवी चुरा ले गए, चोरों का आतंक यही नहीं रुक चोरों ने पास स्थित किराना दुकान वैरायटी स्टोर का भी ताला तोड़ तकरीबन 12 हजार नगदी चुरा ले गए, एक ही रात तीन अलग-अलग स्थान पर इन चोरी की घटना से दुगनी पंचायत के लोगों में आक्रोश व्याप्त है, स्थानीय लोगों द्वारा सरायकेला पुलिस अधीक्षक से भी चोरी घटना की शिकायत की गई है, इधर सरायकेला पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

http://Naxalites blew up panchayat building and culvert : नक्सलियों ने उड़ाया पंचायत भवन और पुलिया, पेड़ काटकर गिराया बच्चों से भरी स्कूल बस वापस लौटी

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version